शनै: शनै: घुसा मानसून
उदयपुर। मंगलवार मध्य रात्रि से ठंडी हवाओं के साथ शुरू हई बरखा कुछ देर बाद थम गई। बुधवार पूरा दिन सूखा लेकिन खुशगवार बीता और शाम ढलते ढलते रिमझिम से शुरू हुए मेघ रात तक कभी तेज, कभी धीमे के क्रम में बरसते रहे। श्रावण मास में चुपके से घुसे मानसून से अब काफी आस है।
मानसून के देरी से प्रवेश के कारण जहां गर्मी व उमस से शहरवासी परेशान थे वहीं पेयजल किल्लत को लेकर भी आशंकित थे लेकिन आई बरसात ने न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाई बल्कि मौसम में भी ठंडक घोल दी।
कल शाम वागड़ में खासी बारिश हुई। उसके बाद शहर में रात को शुरु हुआ बारिश का दौर रुक-रुककर सुबह पांच बजे तक चलता रहा। जिले में मानसून सक्रिय होने से सर्वत्र अच्छी वर्षा हुई जिसमें सर्वाधिक जयसमन्द में 65 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बुधवार सुबह 8 बजे समाप्त 24 घण्टों में उदयपुर शहर में 17, सलुम्बर में 33, डाया में 29, केजड़ में 31, सामपिकअप वियर में 51, सोमकागदर 21, ऋषभदेव 18, सेमारी 30, खेरवाडा़ में 16, बावलवाडा़ में 32, कोटडा़ 25, ओगणा 42, झाडो़ल 33 तथा देवास में 7 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।