उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में चिकित्सिक दंपती के घर से लाखों की चोरी करने वाली किशोरी के खिलाफ एक और व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है जिसमें उसकी बीवी के पर्स से नकदी व जेवर चुराने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि मयंक कॉलोनी निवासी डॉ. अतुलाभ वाजपेयी के घर से कुछ समय पूर्व चार लाख रुपए की नकदी चोरी हो गई थी। मामले की जांच में धानमंडी थानाधिकारी डॉ. राजेन्द्र जैन ने सीसीटीवी की सहायता से एक किशोरी को पकड़ा था। पूछताछ में अपने मौज शौक के लिए चोरी करना कबूल किया था। किशोरी ने चिकित्सक दंपती के अलावा अन्य़ पड़ोसियों के मकान में भी चोरी करना कबूला था।
मामले का खुलासा होने और किशोरी के पकड़ में आने के बाद हितेश पुत्र लक्ष्मीलाल मेहता ने भी उक्त किशोरी के खिलाफ उसकी बीवी के पर्स से 20 हजार रुपए और सोने की बालियां चोरी करने का मामला दर्ज कराया। हालांकि पुष्टि नहीं हुई है कि इस किशोरी ने ही यह चोरी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।