झील हितैषी नागरिक मंच ने चेताया
उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच ने पिछोला झील के कुम्हारिया तालाब, रंगसागर, चांदपोल, बारीघाट, स्वरूपसागर का दौरा करने के बाद जिला प्रशासन व सम्ब न्धित विभाग से इन तालाबों की चारदीवारी पर उग रहे पेड़ पौधों को हटाने का आग्रह किया है।
मंच के हाजी सरदार मोहम्मद ने बताया कि कुम्हारिया तालाब की ओर बनी शहरकोट पर नौ, रंगसागर पर आठ, चांदपोल पर तीन, वारीघाट पर दो और स्वरूपसागर पर दस पेड़ पौधे काफी फैल गए हैं। स्वरूपसागर की ओर एक होटल के पीछे शहरकोट पर दो बडे़ पेड़ उग जाने से दीवार में दरार भी पड़ चुकी है।
शहरकोट पर लगातार बढ रहे इन पेड़ पौधों को हटवाने के लिये पूर्व में भी कई बार संबंधित विभाग व प्रशासन से अनुरोध किया गया लेकिन विभाग की ओर से इसकी लगातार अनदेखी की जा रही है। कोई बडी़ जनहानि या जलाशयों को कोई नुकसान न हो, इससे पूर्व इन अनावश्यक पेड़ व पौधों को वहां से जड़ से हटा लिया जाए। इससे इन खुबसूरत स्थलों के सौंदर्य में न ही कोई कमी आएगी और न ही किसी को नुकसान होगा। इस अवसर पर कमलेश पुरोहित, सोहनलाल कल्याणा, भंवरलाल शर्मा, अनवर शेख, मनीष गौलछा, मोहिब रजा आदि मौजूद थे।