तीनों कैदी विचाराधीन
उदयपुर। झाड़ोल उप कारागृह से आज सुबह तीन विचाराधीन कैदी वहां की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कैदियों की तलाश की जा रही है और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार झाड़ोल स्थित उप कारागृह में गश्त के दौरान एक जेल प्रहरी को जेल की दीवार के पास कपड़े से बनी रस्सी मिली। आशंका होने पर प्रहरी ने अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने सभी कैदियों को एक जगह बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि तीन कैदी फरार हैं, जिनमें बेकरिया थाना के कुरिया खेड़ा निवासी भूताराम (30) पुत्र सगलीराम, ओगणा क्षेत्र के वासा निवासी बाबूलाल (26) पुत्र दीता गमेती व नाई निवासी लोगर (30) पुत्र मेघा पारगी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार भूताराम दुष्कर्म के मामले में सात जुलाई, 2014 से बंद है। इस प्रकार बाबूलाल चोरी के मामले में सात जून, 2014 और लोगर दुष्कर्म के मामले में चार जुलाई, 2014 से बंद है। तीनों आरोपी विचाराधीन है।
ये अधिकारी पहुंचे मौके पर : झाड़ोल जेल से तीन कैदियों के फरार होने के सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी, अर्जुनसिंह, डिप्टी गणपतलाल, झाड़ोल थानाधिकारी नानालाल सालवी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।