राजस्थान विद्यापीठ में धरना-प्रदर्शन
उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ कुल कर्मचारी संघ एवं वाइस चांसलर प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत के साथ विभिन्न मांगों के सम्बंध में हुई वार्ता में कुछ मांगों पर सहमति होने तथा वार्ता विफल होने के बाद फिर धरना देकर नारेबाजी की गई।
संघ के अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ एवं महामंत्री आशीष एस. नंदवाना ने बताया कि बुधवार को दोपहर तीन बजे संघ की विभिन्न मांगों पर चर्चा के सम्बरन्धर में आमंत्रित किया गया था। संघ की प्रमुख मांग थी कि राजस्थान विद्यापीठ विश्वाविद्यालय एवं राजस्थान विद्यापीठ कुल, उदयपुर, डबोक, झाड़ोल एवं अजमेर की संस्थाओं में 60 वर्ष की आयु से अधिक कार्यकर्ताओं को अविलम्ब हटाया जाए। कुलपति ने बताया कि विश्वयविद्यालय की लिस्ट तैयार करवा दी गई है और राजस्थान विद्यापीठ कुल की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। इसके लिए उन्होंने संघ से एक दिन का समय और मांगा है।
वार्ता विफल के बाद संघ के सभी पदाधिकारी कुलाधिपति प्रो. बी.एस. गर्ग के निवास पर वार्ता के लिए गए। उन्होंने कहा कि सभी जायज मांगों पर सहानूभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। वार्ता प्रतिनिधिमंडल में संघ के सलाहकार एवं सहायक रजिस्ट्रार रियाज हुसैन, पूर्व अध्यक्ष सुभाष बोहरा, मनोज रायल, रामलाल,आरीफ मोहम्मद, गणेशलाल डांगी, सवाराम डांगी, प्यारेलाल नागदा, धर्मनारायण सनाढ्य, मोडीराम, लक्ष्मी सालवी, श्यामलाल गुर्जर, प्रकाश सिंह जादौन, लोगर गायरी, मंजू कुदाल, शंकरलाल, साहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।