रीडिंग दर्शाते फोटो भी हैं बिल पर
उदयपुर। एवीवीएनएल ने शहर में अब बिजली के नए बिल वितरित करना शुरू कर दिए हैं। इसमें मीटर की रीडिंग लिए फोटो भी चस्पा हैं। काफी समय से उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि मीटर रीडर नहीं आते और मनमर्जी से रीडिंग लिख रहे हैं। इससे अब उपभोक्ताओं को यह शिकायत नहीं रहेगी।
गौरतलब है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते बिजली के बिल ब्ल्यू कलर के बजाय व्हाइट पेपर पर आ रहे थे जो ई-मित्र पर जमा नहीं हो पा रहे थे। अब एवीवीएनएल ने उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात दिला दी है और शहर में गुलाबी कलर के नए कम्प्यूटीकृत बिजली के बिल वितरित किये जा रहे हैं जिस पर उपभोक्ता के मीटर का फोटो छापा हुआ है। अगर मीटर रीडिंग में और प्रिंटिंग में गड़बड़ी हुई तो फोटो में स्पष्ट रूप से दिखेगा।