राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन में भारत के नाम का वस्त्र श्वान को पहनाकर घुमाने का कड़ा विरोध
उदयपुर। ग्लासगो में शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन सत्र में भारत का नाम लिखा वस्त्र कुत्ते के पिल्ले को पहनाकर घुमाने तथा भारतीय दल के तिरंगे को उल्टा पकड़ने के विरोध में छात्र संघर्ष समिति ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया।
समिति के कुणाल कुमावत ने बताया कि एक ओर राष्ट्र के नागरिक अपने कार्यों से विश्व भर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं द,ूसरी ओर कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन सत्र में देश की गरिमा को तार-तार किया गया। इससे देशवासियों के आत्मस्वाभिमान को गहरी ठेस लगी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मुख्य संयोजक सुर्यप्रकाश सुहालका, गौरव शर्मा, निखिल रांका, राजेश गवारिया, गणपत शर्मा, विक्रमादित्य सिंह आदि ने कलक्ट्रे्ट के बाहर एकत्र हो नारे लगाए। छात्रों ने कलक्ट्रेट परिसर में सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा गाना भी गाया और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान गुलाबसिंह, कौशल नागदा, हिमांशु जैन, विशाल वसीटा, दुष्यंत डांगी, मोहित पांचाल, विक्रमादित्य सिंह, दीपक वसीटा, हिमांशु कोठारी, मुकूल कुमावत, विनय जैन, अजय पटेल, दीपक दखनी, चिराग कुमावत, हिमांशु चौबीसा, मोहित शर्मा आदि छात्र मौजूद थे।