अब तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में गत 9 जून को हुए अजय पूर्बिया हत्यापकांड में पुलिस ने आज दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब तक मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि आरोपी योगेन्द्र उर्फ चिक्की उर्फ पायलेट पुत्र अमरसिंह कच्छावा (20) निवासी भैंसरोड़गढ़ हाल 4/150 आरएचबी कॉलोनी सेक्टर 14 व लोकेश पुत्र केसुलाल पालीवाल (21) निवासी 2/132, आरएचबी कॉलोनी सेक्टर-14 के घर आने की मुखबिर से सूचना मिली। इस पर मामले में गठित पुलिस टीमों ने दोनों के घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि अजय पूर्बिया की टेक्नो मोटर्स के सामने प्रवीण वसीटा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हाल ही में प्रवीण वसीटा ने न्यापयालय में आर्म्सा एक्टत में आत्म़ समर्पण कर दिया था।
लाम्बाा ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में पता चला कि नरेश हरिजन व प्रवीण पालीवाल के जमीनी विवाद को लेकर कई दिन से रंजिश थी। प्रवीण ने फरवरी में आदमियों से ईसवाल की तरफ नरेश हरिजन के साथ मारपीट करवाई। नरेश ने रंजिश को बढा़वा देकर मारपीट का बदला लेने के लिए होली के दिन शास्त्री सर्कल पर प्रवीण पालीवाल की गोली मारकर हत्या करवा दी। चूंकि नरेश व उसके साथी दलपतसिंह, साहिल हरिजन, करणसिंह, चंचल जैन उर्फ महाराज, भारतनाथ, विजय रावल, सुभाष लोहार एवं किशन खटीक प्रकरण में गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में हैं। मृतक अजय उर्फ अज्जू पूर्बिया घटना के वक्त से ही उदयपुर से बाहर था जो कुछ समय पहले ही आया था। प्रवीण पालीवाल की हत्या का बदला लेने एवं उसको सच्ची श्रद्धांजलि देने वन्देमातरम ग्रुप के प्रवीण वसीटा, लखन वसीटा, पुष्कर यादव, जगत पालीवाल व अन्य ने नरेश के अजीज मित्र अजय पूर्बिया की षडयंत्रपूर्वक को टेक्नो मोटर्स से बलीचा बाईपास खाना खाने जाते समय पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।