पांच अगस्त तक करना होगा नोडल सेन्टर पर रिपोर्ट
उदयपुर। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश की प्रथम आवंटन सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थी तकनीकी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर फार्म नम्बर अथवा स्वयं का नाम डालकर आवंटित ब्रांच व महाविद्यालय की जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही चालान की प्रतिलिपि निकाल सकता है।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार अभ्यर्थी को आईसीआईसीआई बैंक में छः हजार रूपये जमा करवा कर चालान की प्रति निर्धारित नोडल सेन्टर पर जमा कराना है। नोडल सेन्टर पर रिपोर्ट की अन्तिम तिथि पांच अगस्त है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये विद्याभवन पॉलीटेक्निक परामर्श केन्द्र से सलाह प्राप्त की जा सकती है।