सोना खरीदो – इनाम पाओ
उदयपुर। पंचवटी स्थित बीएमएस ज्वैलर्स ने जनता को बचत की ओर प्रोत्साहित करने हेतु उदयपुर में पहली बार नई योजना शुरू की जिसमें जनता को कम से कम 30 हजार रुपए के सोने की खरीद पर इनामी कूपन दिया जाएगा। 31 जनवरी तक चलने वाली इस योजना के अंतिम दिन उसका ड्रा निकाला जाएगा।
ज्वेलर्स के निदेशक नरेश सिंघवी ने शोरूम परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि व्यवसायी के लाने वाले नवीन उत्पादों की जानकारी जनता को अनेक बार नहीं मिल पाती है इस योजना के जरिये जनता परिवार के लिए न केवल सोना वरन् आधुनिक डिजाइनयुक्त उत्पाद भी खरीद पाएगी। इसके अलावा यही योजना मात्र 20 हजार रुपए के डायमण्ड की खरीद पर भी लागू होगी।
कार्तिक सिंघवी ने बताया कि शहर के इस प्रथम हॉलमार्क शोरूम पर लागू की गई इस योजना में प्रथम पुरूस्कार के रूप में कार, द्वितीय मोटरसाइकिल तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 एलईडी टीवी सहित अनेक ढेरों इनाम लक्की ड्रा विजेता को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रथम इनामी योजना है। इसके बाद अनेक जनोपयोगी योजनाएं लागू की जाएगी ताकि जनता का रूझान सोने की खरीद की ओर हो सके। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हर ग्राहक को निश्चित रकम की खरीद पर गारंटेड उपहार भी दिया जाएगा।