udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जिले के गींगला कस्बे में यूको बैंक की शाखा के उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों को कई सौगातें दी। उन्होंने लडकियों के माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा मिडिल स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के साथ-साथ एक करोड रुपये की लागत से बालिका छात्रावास टीएडी योजना में बनाने की घोषणा की।
उन्होंने 1.80 करोड रुपये की लागत से चांद घाटी सडक निर्माण, 1.77 करोड रुपये की लागत से ओडरा से अजबरा वाया फूलवा तक सडक निर्माण एवं 4.35 करोड रुपये से सलूम्बर व डूंगरपुर को जोडने वाली पुलिया के निर्माण की घोषणा भी की। इससे पूर्व उन्होंने बैंक शाखा का विधिवत उद्घाटन किया। अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि सरपंच यदि गांव में बस स्टेण्ड के लिए जमीन उपलब्ध कराते हैं तो बैंक के माध्यम से यहां एक अच्छे बस स्टेण्ड का निर्माण किया जायेगा।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि राजस्थान में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक बैकों की शाखाएं खुले। उन्होंने बताया कि राजस्थान में वर्तमान में पांच हजार व्यावसायिक बैंक हैं। गत वर्ष 327 बैंक शाखाएं प्रारंभ की गई थी और इस वर्ष 400 शाखाएं खोली जा रही हैं। देश में प्रतिवर्ष करीब 4 हजार 500 नई बैंक शाखाएं खोली जा रही हैं। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने जनता की मांग पर यूको बैंक गींगला में अत्याधुनिक एटीएम सेवाएं प्रारंभ करने की घोषणा भी की।
उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने आशा जताई कि अब इस बैंक के खुलने से यहां की लम्बे समय की मांग पूरी हुई है इससे आस-पास के ग्रामवासियों को भी लाभ होगा। बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण कौल ने सभी का स्वागत कर यूको बैंक के देश में विस्तार और प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित : समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार, खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, डूंगरपुर सांसद ताराचन्द भगोरा, संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत सहित क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रमुख एवं अन्य जन प्रतिनिधि, बडी संख्या में आम जन तथा बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन : गहलोत ने ग्राम पंचायत करावली में दस लाख रुपये की लागत से निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का विधिवत फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया। उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान, जिला प्रमुख मधु मेहता, जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा आदि उपस्थित थे।
ye sarkare gramino me bhi balika ya bakal ka anter kesi kar sakti hai jab ki yadi wo 1 hi ghar se ho.