1238 प्रमाण पत्र जारी करने की हुई कार्रवाई
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के सहयोग से सात राजकीय विभाग हुए एकत्र
उदयपुर। जिले के अल्पसंख्यक बहुल शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी सम्प्रेषण के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग के सहयोग से सिलावटवाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में लगे शिविर में सात राजकीय विभागों ने हिस्सास लिया।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रोजगार कार्यालय, राजस्थान राज्य पथ एवं परिवहन विभाग, कार्यालय तहसीलदार तहसील गिर्वा, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
पहले सत्र में समस्त विभागों ने उपस्थित भारी जनसमुदायों को उनके विभागों से सम्बन्धित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उदघाटन महापौर रजनी डांगी ने किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रफीक अहमद खान ने अतिथियों का स्वागत कर उदबोधन दिया। महापौर के मुख्य आतिथ्य में तहसीलदार भगवानदास सहाय, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री फारूक हुसैन, मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि जहीरूद्दीन सक्का, वार्ड पार्षद मोहम्मद अय्यूब, पार्षद खलील मोहम्मद, अंजुमन सदर शराफत खान, गयासुद्दीन, रियाज हुसैन, नासिर खान आदि ने ब्रोशर का विमोचन किया। शिविर में कुल 1238 प्रमाण-पत्र जारी करने की कार्रवाई की गई।