महाप्रबन्धक को बर्खास्त करने की मांग
सदस्यों को लिखित में जवाब देने पर पाबंद
उदयपुर। दी उदयपुर महिला अरबन कॉपरेटीव बैंक लि. अश्विनी बाजार की गुरुवार को सेक्टर 14 स्थित सुहालका भवन में हुई आमसभा काफी हंगामेदार रही। बैंक सदस्यों ने महाप्रबंधक एसएल अलावत एवं चेयरमैन सविता अजमेरा से सवाल जवाब किए जिस पर दोनों अमूमन खामोश ही रहे।
सदस्यों ने आमसभा अश्विनी बाजार से इतनी दूर बुलाने, सुबह के बजाय दोपहर बाद समय नियत करने, सदस्यों को समय पर जानकारी नहीं देने, सूचना का अधिकार के तहत सदस्योंब को जवाब नहीं देकर टालमटोल करने आदि मुद्दों पर जमकर रोष जताया। सूचना देने पर मौके पर उपरजिस्ट्रार डॉ. वशिष्ठ एवं अन्य अधिकारी पहुंचे जिन्होंने बैंक प्रबन्धन को समस्त प्रश्नों के मौखिक एवं लिखित जवाब देने को पाबंद किया।
सदस्यों का महाप्रबन्धक अलावत पर आरोप था कि उन्होंोने अपने परिचित और रिश्तेदारों को बुलाकर 200 सदस्यों को उपहार देना एवं भोजन कराकर आमसभा की इतिश्री करने का षड्यंत्र किया है जबकि 4000 सदस्यों को न आमसभा की सूचना है और न ही किसी प्रोत्साहन की। बैंक सदस्या मधु सामर, किरण सोनी, मंदाकिनी धाबाई, रीता पुरी गोस्वामी, शांति दया, मधु सुराणा ने पुरजोर तरीके से आमसभा में सवाल उठाए। सदस्यों ने बैंक के आय-व्यय विवरण एवं बैलेन्स शीट को शहर के छोटे एक स्थानीय समाचार पत्र में अंग्रेजी भाषा में छापने व मुख्य समाचार-पत्रों में नहीं छापने पर भी हंगामा किया।
Please give update about bhavishya cooperative society’s latest ..