राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह
ऐतिहासिक रिसाले की गाथा समाहित होगी केमल टेटू -शो में
उदयपुर। राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 14 अगस्त को बीएन ग्राउंड पर जहां केमल-टेटू-शो गौरवशाली इतिहास की गाथा का गवाक्ष होगा वहीं इसी दिन शाम को रेलवे ट्रेनिंग स्कूंल मैदान पर स्पंयदन-2014 कार्यक्रम होगा।
समूचे विश्व में अपने आपमें अनूठे बी.एस.एफ. का महत्वपूर्ण ऊंटों के रिसाले में से करीब 60 ऊंटों की टुकडी़ का यह प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण अवसर की सुनहरी सौगात रहेगा। जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने बताया कि इस भव्य आयोजन के लिए 50 विशेष ऊंट एवं 90 जवान यहां पहुंच चुके हैं। यहां एक घंटे के इस अनूठे कार्यक्रम में म्युजिकल राइड्स, एक्रोबेट्स एवं पी.टी. ऑन कैमल बेक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी। बी.एस.एफ. के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप चौधरी ने बताया कि शो में 60 विशेष सुसज्जित ऊंट जो गोरबन्द, कंठा, चंवरी, लूम, घुंघरू, काठी एवं अन्य नक्काशी-युक्त अलंकारों से सुसज्जित हो कर प्रस्तुति देंगे, वहीं राजशाही वेशभूषा में सवार सेना के जवान बरबस ही आकर्षित करते नजर आएंगे।
इसी दिन रेलवे ट्रेनिंग स्कू ल के मैदान में शाम 6.30 बजे स्पंदन 2014 में देवाधिदेव गणपति की आराधना, कृष्ण भक्ति से लबरेज नाथद्वारा की धरती को समर्पित ‘कृष्णावतार‘ भी कार्यक्रम की गरिमा को बढा़एगा। इसमें देशभक्ति, कृष्णभक्ति, गणपति की भक्ति और राजस्थान की लोकछटा बिखेरी जाएगी।
स्पंदन-2014’ के समन्वयक मेघराज लोहिया ने बताया कि 40 गुणा 80 आकार का भव्य मंच तैयार हो गया है। मंच का सैट उदयपुर के सिटी-पैलेस की झलक लिए हुए है। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वाला द्वारा भी यहां के त्रिपोलिया द्वार के स्वरूपकी झलक दिखा रहा है। इस सेट को बनाने के लिए 10 दिनों से जोधपुर से आए सेट डिजाइनर और कारीगर रात-दिन एक करके काम कर रहे हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों तथा राजस्थान के 25 जिलों से करीब 400 कलाकार यहां प्रतिभागिता करेंगे। कुछ कलाकार मंगलवार को यहां पहुंचना शुरु हो जाएंगे।