रोटरी क्लब उदय द्वारा डिस्ट्रिक्ट लिट्रेसी सेमिनार
उदयपुर। यह खुशी की बात हैं कि रोटरी क्लब ने पोलियो उन्नमूलन के कार्य को पूर्ण करने के बाद वर्ष 2017 तक अशिक्षा को दूर करने के लिए साऊथ एशिया को चुना है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ब्लैक बोर्ड योजना अगर आज भी अनवरत रूप से चल रही होती तो हमें अशिक्षा को दूर करने के लिए चिन्तन नही करना पड़ता।
ये उदबोधन पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरीजा व्यास ने रोटरी क्लब उदय द्वारा होटल वेली व्यू में आयोजित डिस्ट्रिक्ट लिट्रेसी सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि के पद से व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आजादी के समय भारत का शैक्षिक स्तर 2 प्रतिशत था जो अब करीब 82 प्रतिशत तक पहुच गया है, और अब रोटरी क्लब द्वारा वर्ष -2017 तक साऊथ एशिया को साक्षर करने के संकल्प को देखकर लगता हैं की निश्चित तौर पर पोलियों उन्नमूलन की सफलता के बाद अशिक्षा पर भी सफलता पा कर भारत को शत-प्रतिशत शिक्षित किया जायेगा।
उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा टीच प्रोग्राम में जेल मे रह रहे बाल अपचारी, सेक्स वर्कर, आर्थिक रूप से कमजोर, घरेलू हिंसा के शिकार बच्चों, बाल मजदूर आदि को चिन्हित कर साक्षर करने के प्रयास को काफी सराहनीय बताते हुए कहा उक्त तबके के हर बच्चे को अगर रोटरी द्वारा साक्षर किया जायेगा तो यह शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी द्वारा एक नया आयाम स्थापित होगा।
पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाई ने कहा कि 2011-12 में ही रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने यह तय कर लिया था कि साऊथ एशिया में रोटरी साक्षरता के लिए काम करेगा। इस मिशन का अर्थ भारत को शत प्रतिशत साक्षर करने का है। भारत सरकार भी लम्बे समय से अपनी विभिन्न योजनाओं एवं साक्षरता मिशन के जरिये शत प्रतिशत साक्षरता के लिए प्रयास कर रहा है, जिसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये समय-समय पर साक्षरता के कार्यक्रमों को आगे बढाया हैं। उन्होंने कहा कि इस मिशन में रोटरी का प्रयास यह रहेगा कि एडवोकेसी, एनजीओं के माध्यम से स्कूल को गोद लेकर नवीन तकनीकी के साथ उन बच्चों को शिक्षा की राह पर लाया जायेगा जो र्कभी स्कूल गये ही नहीं। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा बुक कलेशन प्रोग्राम मे एकत्र की गई पुस्तकों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में लाईब्रेरी के रूप मे देने के बारे मे भी समझाया।
डिस्ट्रिक्ट लिट्रेसी कमेटी की चेयरपर्सन राखी गुप्ता ने लिट्रेसी के डिस्ट्रिक्ट स्तर के ढ़ाचे के बारें में बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण जीवन मे सुधार की योजना के लिए साक्षर होना नितान्त आवश्यक हैं। आंकड़ो के मुताबिक महिलाओं की शिक्षा का स्तर पुरूषों के मुुकाबले कम है इसलिए महिला शिक्षा पर विशेष रूप से जोर देना होगा।
प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि आजादी के 68 सालों के बाद भी हमें शिक्षा को प्रसारित करने के लिए इस तरह के आयोजन करने पड़ रहे हैं लेकिन वास्तविकता यही है और इसी कारण शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए रोटरी ने यह बीड़ा उठाया है। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल बिल्डर्स अवार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 3500 टीचर्स में से 100 टीचर्स का चयन कर रोटरी उन्हे ट्रेनिंग दिलवायेगा, जिनमें से 10 टीचर्स को उक्त अवार्ड के सम्मान स्वरूप 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि आगामी 13,14 व 15 फरवरी 2015 को दी जायेगी।
सेमीनार आयोजक रोटरी क्लब उदय की अध्यक्षा डॉ.ऋतु वैष्णव ने कहा कि रोटरी क्लब उदय द्वारा टीच प्रोग्राम के तहत 1 माह मे किसी 1 स्कूल को लिट्रेसी प्रोग्राम से जोडऩे का प्रयास किया जायेगा तथा साथ ही क्लब द्वारा इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने के भी भरसक प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे क्लब ने 2 स्कूलों को गोद लिया हुआ हैं जिन्हे हैप्पी स्कूल बनाने का भी प्रयास किया जायेगा।
हैप्पी स्कूल सब कमेटी चेयरमेन डॉ. लोकेश जैन ने कहा कि बालकों के सर्वांगिण विकास के लिए युक्ति से मुक्ति के रास्ते को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुजरात के बीटी कॉटन मिल मे कार्यरत बाल मजदूर, घरेलू कार्य कर रहे बच्चों, होटलों मे कप प्लेट धोने वाले तथा सडक़ो पर कचरा उठाने वाले बच्चों की पीड़ा को समझ कर उन्हें शिक्षा की राह पर लाने की कवायद रोटरी को करनी चाहिये, जिसकी शुरूआत हर रोटेरीयन को अपने घर मे कार्य कर रहे स्टाफ से करनी होगी।
डीआरएफसी निर्मल सिंघवी ने फण्ड रेजिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट ग्राण्ट के लिए शॉर्ट टर्म निड, छोटे प्रोजेक्ट एवं ग्लोबल ग्राण्ट जिसमें 15 हजार डालर से 20 लाख डालर तक की फण्डिंग रोटरी द्वारा लम्बे समय तक के बडे प्रोजेक्ट एवं सस्टेनेबल प्रोजेक्ट के लिए डिस्ट्रिक क्लब मे अपना प्रोजेक्ट बनाकर दिया जा सकता हैं।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब उदय द्वारा अतिथियों के हाथों फण्ड रेजिंग ब्रोशर एवं क्लब के नये फ्लैग का लोकार्पण करवाया गया। पूर्व में क्लब सदस्य मंगेश्वर के साथ रो. सुरभि अरोड़ा, रो. दीपमाला गुप्ता, रो. प्रीति गुप्ता, रो. शालिनी भटनागर एवं क्लब की अन्य सदस्याओं ने देश भक्ति से कार्यक्रम को सराबोर कर दिया।
रोटरी क्लब उदय व युवा अनस्टोपेबल का एमओयू : दूसरे सत्र मे रोटरी क्लब उदय एवं युवा अनस्टोपेबल के बीच रोटरी क्लब के टीच प्रोग्राम को और अधिक प्रभावी रूप से करने के लिए एमओयू हुआ जिस पर रोटरी उदय की तरफ से डीजी रमेश अग्रवाल एवं युवा अनस्टोपेबल के संस्थापक पवन जैन द्वारा हस्ताक्षर कर एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। एमओयू से पूर्व युवा अनस्टोपेबल के संस्थापक युवा पवन जैन ने बताया कि 2005 मे प्रारंभ हुए इस संगठन मे आज 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता करीब 2.5 लाख बच्चों को लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान मे 56 सरकारी स्कूलों को 13 कोर्पोरेट हाऊस की मदद से युवा अनस्टोपेबल सहयोग कर रहा है। संचालन डॉ.ऋतु वैष्णव एवं प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने किया।