तेयुप का देशव्यापी विशाल रक्तदान शिविर 6 को
उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद् की ओर से देशव्यापी रक्तदान शिविर की शृंखला में 6 सितम्बर को उदयपुर में भी रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसके तहत पूरे देश में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य है। अभियान के पोस्टर का उद्घाटन चित्तौडग़ढ़ सांसद एवं भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के इस कल्याणकारी कार्य के लिए मेरी हरसंभव सहायता करुंगा। उन्होंने 6 सितम्बर को रक्तदान शिविर में आने की प्रतिबद्धता जताई।
तेयुप अध्यक्ष अभिषेक पोखरना ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के आह्वान पर देश भर में एक साथ 300 से अधिक शहरों में 6 सितम्बर को महारक्तदान शिविर होगा। उदयपुर इकाई ने इस अभियान के तहत 1100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है। अभियान के प्रायोजक राजकुमार सुराणा हैं। पोस्टर के प्रचार अभियान के आरंभ के दौरान तुषार मेहता, निवर्तमान अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता, उपाध्यक्ष राजकुमार कच्छारा, हर्ष सुराणा आदि भी उपस्थित थे। पोखरना ने बताया कि 6 सितम्बर को तेरापंथ भवन (अणुव्रत चौक), प्रज्ञा शिखर (महाप्रज्ञ विहार), तुलसी निकेतन (से. 4 मेन रोड), एमबी हॉस्पिटल, लोकमित्र ब्लड बैंक, पेसिफिक़ कॉलेज (प्रताप नगर), सरल ब्लड बैंक, गीतांजलि हॉस्पिटल में रक्तदान किया जाएगा।