पुलिस ने किया हलका बल प्रयोग, हिमांशु चौधरी सहित 200 छात्रों द्वारा एनएसयूआई ज्वॉइन करने पर विवाद
उदयपुर। उदयपुर में दोपहर 12 बजे सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी कैंपस में दो छात्र गुट भिड़ गए, जिन पर पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर खदेड़ा। यहां विवाद इसलिए उपजा कि एबीवीपी के हिमांशु चौधरी ने दो सौ छात्रों के साथ आज एनएसयूआई ज्वॉइन कर ली। इससे नाराज एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवेंद्रसिंह चूंडावत समर्थकों के साथ यूनिवरसिटी पहुंचे, जहां पहले से मौजूद हिमांशु और चूंडावत के समर्थक आपस में उलझ गए।
दोनों छात्र गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों में हाथापाई की खबरें भी आई। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल हलका बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ दिया। सूत्रों के अनुसार हिमांशु चौधरी एबीवीपी से जुड़े हैं और इस बार उन्हें अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने की पूरी संभावना थी, लेकिन आखिर में देवेंद्रसिंह चूंडावत को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इससे नाराज होकर हिमांशु चौधरी ने आज दो सौ छात्रों के साथ एनएसयूआई ज्वॉइन कर ली। यह एबीवीपी के लिए बड़ा झटका है। आज सुबह यूनिवरसिटी के ऑट्र्स कॉलेज में ये दोनों गुट आमने-सामने हो गए।
जमकर नारेबाजी की और हाथापाई हुई। सूचना पर डिप्टी गोवर्धनलाल खटीक, मुरलीधर किराडू, हिरणमगरी सीआई नरपतसिंह और प्रतापनगर थानाधिकारी रड़मलसिंह जाब्ते के साथ पहुंचे, जहां पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने एक छात्रनेता को हिरासत में लिया, जिसे प्रतापनगर थाने ले जाया गया। हिमांशु चौधरी के साथ एनएसयूआई के दीपक मेवाड़ा, राजा चौधरी सहित कई छात्रनेता मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक यूनिवरसिटी में स्थित तनाव पूर्ण थी।