विद्यापीठ का 78वां स्थापना दिवस मनाया
उदयपुर। समाज का समग्र विकास शिक्षा से सम्भव है लेकिन वर्तमान परिपेक्ष्य भी बदला है अब संस्थानों में ऐसे छात्रों को तैयार करने की आवश्याकता है जो राष्ट्र को समर्पित हो। इसका बहुत बड़ा दायित्व हमारे शिक्षकों पर भी है। अब हमारे शिक्षण संस्थानों से अधिक से अधिक संख्या में इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, पायलट और वैज्ञानिक निकले।
यह आव्हान राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने गुरूवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के 78 वें स्थापना दिवस पर अध्यापकों एवं कार्यकर्ताओं से किया। उन्होंने इस जनजातीय बहुल क्षेत्र में राजस्थान विद्यापीठ के कार्यो की तथा पं. जनार्दन राय नागर के योगदान की सराहना की। अवसर था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के 78 वें स्थापना दिवस का।
नवाचार और शोध की संख्या बढे़ : विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने नवाचार अपनाने और शोध की संख्या में बढोत्तरी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारे इस आदिवसी अंचल में शोध के जितने अवसर है उतने ही विषय भी। आवश्यकता इस बात की है कि इन जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक हो ताकि उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए खासे प्रयास भी किए जा सके। इन शोध कार्यों का लाभ निश्चित तौर पर इन गरीब और आदिवासी लोगों को मिल सकेगा।
विश्वविद्यालय के नवनियुक्त चांसलर एचसी पारख ने संदेश में कहा कि राष्ट्र की शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति में विद्यापीठ अपनी भूमिका को निरन्तर सक्रिय बनाए हुए है। सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कर हम और मजबूती से अपने कदम आगे बढ़ाएंगे। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यापीठ समग्र ग्रामीण समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करेगी जो कि संस्थापक जनु भाई का सपना था।
सत्य अहिंसा और विवेक का दें साथ : पीठ स्थविर प्रो. एसके मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सत्य अहिंसा और विवेक का साथ दे। बताया कि गांधीजी ने हमेशा सत्य, अहिंसा और विवेक का समर्थन किया। विद्यापीठ के समक्ष चुनौतियां और अवरोध आये संघर्ष से साक्षातकार भी हुए लेकिन विद्यापीठ की विकास यात्रा नियंत्रित रही।
धन्यवाद रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया। रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. हरीश शर्मा, प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. प्रदीप पंजाबी, डॉ. सुनिता सिंह, डॉ. मंजू माण्डोत, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. सत्यभूषण नागर, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. राजन सूद, कौशल नागदा और डॉ. धमेन्द्र राजोरा अधिष्ठाता अरूण पानेरी, डॉ. शषि चित्तोड़ा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ओम पारीक, छात्र नेता विजय दलाल सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
छात्र नेताओं ने किया स्वागत : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ओम पारीक, छात्र नेता विजय दलाल सहित छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल को श्रीनाथ जी की तस्वीर, उपरना, पाग पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।