यातायात डाइवर्ट करने को लेकर जनता में रोष, शनिवार को निकालेंगे मशाल जुलूस
उदयपुर। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को संभाग स्तर पर जनसुनवाई व 25 अगस्त को केबिनेट मीटिंग होगी। इस दौरान शहर की आम जनता परेशान हो जाएगी। पुलिस ने इस रास्ते को बिल्कुल ब्लॉक कर डायवर्ट करने की योजना बनाई है। लोगों का मानना है कि जनसुनवाई आरसीए के हॉल में होगी न कि खुले गार्डन में जो रास्ते ही बंद करने पड़े।
उधर उदयपुर में हाईकोर्ट खण्डीपीठ की मांग को लेकर मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के बैनर तले संभाग भर के अधिवक्ताओं, आम जनता के साथ 25 अगस्त को आरसीए में प्रस्ता वित मंत्रिमंडल बैठक स्थान पर प्रदर्शन करेगी और बैंच की स्थापना का संकल्प पारित कराने हेतु पुरजोर कोशिश करेंगे। मीटिंग में प्रस्ताव लिया गया कि संभाग में होने वाली मंत्रिमण्डलीय बैठक ही निरस्त कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन राजस्थान कृषि महाविद्यालय में संभाग के लोगों की जनसुनवाई करेगी। उस दिन शहर में हाईकोर्ट की बैंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने उदयपुर बंद का आह्वान भी किया है जिसे शहर के अधिकतर संगठनों ने समर्थन दिया है वहीं उस दिन भाजपा से जुड़े भारतीय मजदूर संघ के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन की आशंका भी है।
दोनों दिन जनसुनवाई व कैबिनेट मीटिंग में सरकार के साथ आए छह केबिनेट सेवकों सहित सचिवालय के आला अधिकारी, संभाग के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। शहर में आने वालों वाहनों को शहर के बाहर ही रोक लिया जाएगा। शहर में केवल सेवकों व अधिकारियों के वाहनों को ही आने दिया जाएगा। शहर यातायात के इंचार्ज हीरालाल ने बताया कि सेवकों व अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हालांकि पुलिस जनता को होने वाली असुविधा को नकार रही है।
उदयपुर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की मांग को लेकर आंदोलन आज सातवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताीओं ने क्रमिक अनशन प्रारम्भ किया। इसमें रतनसिंह राव, बार ऐसोसिएशन उदयपुर के महासचिव गगन सनाढ्य, पूर्व अध्यक्ष प्रमोदिनी बक्षी, पूर्व महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल, पूर्व महासचिव राकेश मोगरा, विजय ओस्तवाल, बजरंग सिंह राणावत, पूर्व सचिव कैलाश भारद्वारज, चेतनपुरी गोस्वामी, मधु व्यास, शीतल नंदवाना, हेमशंकर यादव, ख्यालीलाल जैन, हरिश शर्मा, वित्त सचिव देवीलाल जाट, मनोहरलाल टांक भूख हड़ताल पर बैठे। कल महिला अधिवक्ता भूख हडताल पर बैठेंगी और शाम को बैंक तिराहे से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।