उदयपुर। लेकसिटी का मौसम एक बार फिर खुशगवार हो गया है। सुबह से आसमान में कहीं बादल छाए रहे तो कभी रिमझिम का दौर शुरू हो गया। कहीं कहीं छुटपुट बारिश भी हो रही है तो दूसरी तरफ मौसम में उमस भी बरकरार है। सीसारमा से पानी की आवक जारी रहने से फतहसागर में भी पानी की आवक बनी हुई है। फतहसागर का जल स्तर पांच फीट पहुंच चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 23 डिग्री रहा। सिंचाई विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में कहीं से भी तेज बारिश के समाचार नहीं हैं। देवास के भरे होने से सीसारमा से पिछोला में पानी की आवक लगातार बनी हुई है।
बारिश का आखिरी महीना : लेकसिटी में हालांकि इस बार मानसून बहुत अधिक सक्रिय नहीं रहा। कमजोर मानसून के कारण जलाशयों में पानी की आवक भी कम हुई जिसके कारण शहर की ऐतिहासिक झील फतहसागर एवं पीछोला में इस पर भराव क्षमता तक नहीं पहुंच पाए।