अंतिम तिथि पर भी मिलेगी चेतावनी, पिछला बकाया आएगा एसएमएस से
उदयपुर। बैंक लेनदेन तथा टेलीफोन बिल के बाद अब उपभोग की जाने वाली बिजली के बिल की सूचना उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर मिलेगी। इसके लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शहरी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों का डाटा एकत्र कर रहा है।
सभी शहरों में यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल की जानकारी लेने के लिए विद्युत निगम के चक्कर नहीं लगाने पडेंग़े। साथ ही बिजली के बिल का भी इंतजार नहीं करना होगा। शहर में करीब एक लाख से ज्यादा बिजली के नियमित उपभोक्ता हैं।
ये मिलेगी जानकारी : विद्युत निगम की ओर से मीटर रींडिग के दौरान उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एकत्र किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं की उपभोग की गई बिजली की संपूर्ण जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। एसएमएस में बिल की रीडिंग, कुल उपभोग, स्थायी शुल्क तथा पिछला बकाया सहित पूरी जानकारी होगी। बिल जमा कराने की अंतिम तिथि का भी उल्लेख होगा। यही नहीं, बिल जमा कराने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले भी एसएमएस के जरिये उपभोक्ता को बिल जमा कराने की चेतावनी वाला एसएमएस मिलेगा। उपभोक्ता मोबाइल के जरिए ही शिकायत भी दर्ज करा सकेंगा।
अभी यह प्रक्रिया : वर्तमान में विद्युत निगम की ओर से मीटर रीङ्क्षडग लेने के कुछ दिनों बाद उपभोक्ताओं को बिल भिजवाए जाते हैं। इससे कई बार उपभोक्ताओं तक बिल ही नहीं पहुंच पाते और जब वे जानकारी करते हैं तब तक अंतिम तिथि निकल चुकी होती है। इस कारण उपभोक्ताओं को बेवजह जुर्माना भरना पड़ता है।
मिलेगी राहत : निगम के एक अधिकारी ने बताया कि एसएमएस सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी। निगम ने उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एकत्र करने की योजना जल्द शुरू की जाएगी।