तेरापंथी सभा व साल हॉस्पिटल का निशुल्क विशाल हृदयरोग जांच शिविर
उदयपुर। क्या युवा, क्या बुजुर्ग और बुजुर्गों के साथ हाथों में फाइल पकड़े बच्चे. . .। कुछ ऐसा ही नजारा रहा रविवार को अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में जहां आचार्य भिक्षु निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में तेरापंथी सभा उदयपुर और अहमदाबाद के हार्ट केयर एसोसिएशन, साल हॉस्पिटल के तत्वावधान में विशाल निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया था।
यहां पहुंचने वाले युवाओं का मानना था कि जब घर बैठे गंगा आई है तो उसका लाभ क्यों नहीं लिया जाए? हृदयरोग की ओर अग्रसर तो नहीं हैं या अटैक की कितनी संभावनाओं को लेकर काफी युवाओं ने भी जांच करवाकर उपचार लिया।
सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शिविर में 767 पंजीकृत मरीजों की जांच की गई वहीं 198 की वेटिंग लिस्ट थी जिन्हें दो दिन पूर्व ही पंजीयन करने से आग्रहपूर्वक मना किया गया लेकिन बाद में अहमदाबाद सॉल हॉस्पिटल के डॉ. अनिल जैन के निर्देश पर इनकी भी जांच की गई। डॉ. जैन के निर्देशन में करीब 18 चिकित्सकों सहित अन्य तकनीकी टीम के सदस्यों ने सुबह 8 बजे से जांच आरंभ की जो देर शाम तक जारी रही। फत्तावत ने बताया कि शिविर में सर्व समाजों के मरीजों की उपस्थिति देखकर डॉ. जैन भी हर्षित हुए और सभा के प्रयास की सराहना की।
हालांकि पूर्व में पंजीयन कराने से आपाधापी नहीं हुई और पंजीकृत रोगी समय पर भवन पहुंच गए जहां डॉ. जैन ने अपने सहयोगियों के साथ पुरानी ईसीजी रिपोर्ट देखी। आवश्यकता होने पर मौके पर ही उनकी इको की गई। करीब 189 लोगों की निशुल्क इको की गई। फिर चिकित्सकों ने उसके आधार पर दवाएं लिखीं। इस अवसर पर मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी गई। कई रोगी पुरानी रिपोर्ट साथ नहीं ला पाए तो उनके साथ आए बच्चों को वापस घर तक दौड़ाया गया। कई बुजुर्गों को घर से बहुएं साथ लेकर आई तो एक-दूसरे का सहारा बने कई बुजुर्ग दंपती भी शिविर में पहुंचे और तेरापंथी सभा का धन्यवाद करते हुए चिकित्सकों से जांच कराई।
शिविर में पहुंचने वाले मरीजों को हरसंभव सहायता के लिए सभा के पदाधिकारी व सदस्य, तेरापंथ महिला मंडल और तेयुप के पदाधिकारी अलसुबह ही भवन पहुंच गए और आने वाले मरीजों को क्रमवार चिकित्सकों के पास भेजने में लगे रहे। चिकित्सकों की सुविधा के लिए टेंट लगाकर अलग-अलग ब्लॉक बना दिए गए जिससे किसी की निजता का हनन भी न हो और मरीज व चिकित्सक को भी सुविधा रहे।
मंत्री सूर्यप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर में डॉ. अनिल जैन के अतिरिक्त डॉ. श्रीनिवास माल्या, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. राजन मोदी, डॉ. भारत त्रिवेदी, डॉ. शील द्विवेदी, डॉ. नमन शास्त्री, डॉ. चिराग मेहता, डॉ. सतीश पटेल, डॉ. केतन पटेल, डॉ. पराग सेवसानी, डॉ. राजेन्न्द्र भूखर, डॉ. अजय जैन, डॉ. ज्योति शाह, डॉ. कल्पना जैन ने सहयोग दिया। शिविर संयोजक गगन तलेसरा एवं भगवतीलाल तोतावत, शिविर प्रभारी डॉ. आरएस नैनावटी ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार शाम तेरापंथ भवन में हृदय रोग सम्बन्धी वार्ता, जिज्ञासा एवं समाधान पर डॉ. अनिल जैन ने जागरूकता की दृष्टि से शहरवासियों को सलाह दी।