उदयपुर। मोतियाबिन्द (कैटरेक्ट) के ऑपेरशन में मरीजों द्वारा किया जाने वाला इन्तजार अब समाप्त हो गया है क्योंकि अलख नयन मन्दिर संस्थान मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन में काम आने वाली अत्याधुनिक नई मशीन लाया है जिससे मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपेरशन मात्र 5 मिनट में ही हो जाएंगे।
संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि एबॉट कम्पनी द्वारा ईजाद की गई सोविरेन कॉम्पैक्ट सिस्टम विथ वाईटस्टार नामक मशीन से मोतियाबिन्द के ऑपरेशन करने में जहां आसानी रहेगी वहीं इसमें लगने वाले समय में जबरदस्त कमी आएगी। उन्होंने बताया कि आँखो के प्राकृतिक लैंस को निकालने के लिए इस प्रक्रिया में बिना किसी चीरे एवं इन्जेक्शन के दूरबीन पद्वति काम में ली जाती है। इस तकनीक द्वारा रोगी को किसी तरह का दर्द व संक्रमण का खतरा भी नहीं होता है। इलाज अथवा आपरेशन के पश्चात मरीज को कार्य से अवकाश लेने की भी आवश्यकता नहीं है। ट्रस्टी मीनाक्षी चुण्डावत ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीकी युक्त इस मशीन से प्रथम दिन 12 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।