मेगा शिविर में उमड़ी भीड़
अर्श भगंदर के 54 ऑपरेशन
उदयपुर। नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिवाजी नगर, रेल्वे स्टेशन रोड़ पर चले रहे मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन रोगियों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आउटडोर के माध्यम से अब तक लगभग 1600 रोगियो का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया महिलाओ में पाये जाने वाले श्वेत प्रदर जन्य कटिशूल में पंचकर्म के उत्तरबस्ती के माध्यम से डॉ. लता पण्ड्या, डॉ. भारती यादव, डॉ. मिथलेश महावर द्वारा उपचार किया जा रहा है जिसमें आशातीत सफलता मिल रही है। साथ ही मस्सा, भगन्दर के 54 रोगियों का क्षारसूत्र विधि से डॉ. दिलखुश सेठ, डॉ. जयन्त कुमार व्यास, डॉ. पुष्करलाल चौबीसा, डॉ. लक्ष्मीकान्त आचार्य, डॉ. अजेय सोनी द्वारा ऑपरेशन किया गया। शिविर में पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा रोगियों की निरन्तर सेवा की जा रही है। साथ ही मौसमी बीमारियों सर्दी जुकाम, खांसी व बुखार से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक वितरण किया जा रहा है। यह काढा वितरण 21 सितम्बर तक जारी रहेगा।