शाम को सांस्कृतिक संध्या
उदयपुर। अग्रकुल के प्रर्वतक, समाज वाद के प्रणेता महाराजा धिराज अग्रसेन की 5138 वीं जयंती पर सकल अग्रवाल समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शाम को सांस्कृ्तिक संध्या के तहत विविध आयोजन हुए।
अग्रसेन जयंति महोत्सव समिति के प्रचार प्रसार संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल व अनिल अग्रवाल ने बताया कि सुबह राजस्थान महिला विद्यालय के खेल मैदान पर मुख्य संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल के सानिध्य में समाज जनों द्वारा हवन-पूजन व महाआरती की गई। अग्रसमाज के गौरव केशरिया ध्वज को फहराया गया, झण्डारोहण किया गया। अग्रजनों द्वारा हाथी पर बैठने की बोली लगाई गई जिसमें सुभाष गुप्ता ने सर्वाधिक बोली से छुड़वाई। अश्व पर बैठने की बोली में तुलसीराम अग्रवाल, रामचन्द्र मित्तल, प्रकाश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल ने सहयोग किया। शोभायात्रा आरएमवी से प्रारम्भ होकर सारंग मार्ग, सुरजपोल, झीणीरेत, लखारा चौक, धानमंडी, देहलीगेट, बापु बाजार होते हुए पुनः आरएमवी पहुंची। मार्ग में जगह-जगह अग्रवाल समाजों की ओर से विशाल स्वागत द्वार लगे थे। जगह-जगह पर शोभायात्रा की पुष्पवर्षा कर, विभिन्न प्रकार के काऊन्टर लगा अल्पाहार प्रदान कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
वैष्णव समाज के राजेन्द्र बंसल ने महाराज अग्रसेन की चित्र की प्रतियां बांटी। शोभायात्रा में सबसे आगे बच्चे स्केटिंग करते चल रहे थे। उनके पीछे श्री जैन अग्रवाल बाल मन्दिर के बालक बालिकाओं का घोष चल रहा था। तत्पश्चात् ऊंट पर शहनाई वादक मधुर स्वर लहरी बिखेरते चल रहे थे। तत्पश्चात् हाथी, घोड़े व अग्रवाल विद्यालय सुरजपोल व धानमंडी के बालक बालिकाएं अग्रसेन महाराज की जय जयकार करते चल रहे थे। इनके पीछे एक घोड़े की बग्गी में महाराज अग्रसेन की तस्वीर थी। फिर दो बैण्ड स्वर मधुर लहरियां बिखेरते महाराज अग्रसेन के गुणगान गाते चल रहे थे। चार अन्य बग्घियों में समाज के वरिष्ठजन बैठे थे। तत्पश्चात् महाराज अग्रसेन व उनके 18 पुत्रों की झांकी के बाद पुरूष चल रहे थे, फिर बैंड था व बाद में मर्यादा पुरूषोत्तम राम, लक्ष्मण, सीता जी, हनुमानजी, कुल देवी मां लक्ष्मीजी, शिव-पार्वती, गणेश, महाराणा प्रताप व शिवाजी के रुप में अश्वारुढ़ समाज जन चल रहे थे। महिलाएं मंगलगान करते चल रही थी।
शोभायात्रा संयोजक राजेन्द्र बंसल ने बताया कि शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की समाजस्तर पर प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई जिसमें पारम्परिक वेशभूषा में महिलाऐं, पुरुष, अविवाहित युवक, युवतियां व 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के अलग-अलग वर्गों में विभिन्न निर्णायकों ने चयन किया व प्रथम व द्वितीय स्थान दिये। समापन समारोह में मंच पर मुख्य संयोजक व सभी समाज अध्यक्ष की उपस्थिति में विभिन्न समिति संयोजकों, समाज अध्यक्षों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। शोभायात्रा में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रारम्भ में घनश्याम गोयल ने मंगला चरण से कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल ने समाजजनों के समक्ष अपने विचार रखें। इस अवसर पर वैष्णव समाज के पुष्कर लाल अग्रवाल, प्रवासी समाज के श्याम सुन्दर गोयल, दिगम्बर जैन समाज के आनन्दी लाल अग्रवाल, लक्षकरी समाज के सत्यनारायण अग्रवाल, धानमंडी अग्रवाल समाज के ओमप्रकाश अग्रवाल कोषाध्याक्ष अशोक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, हिम कुमार ऐरन, राजेश अग्रवाल, उमा बंसल, आशा अग्रवाल, कमला अग्रवाल, यशोदा अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, शिव प्रकाश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल सहित कई समाज जन उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों की श्री राजनाथ सिंहल, गोपीलाल ऐरन, डॉ. आर.के. अग्रवाल, अनील सिंघल, रामचन्द्र अग्रवाल, प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, कैलाशचन्द्र अग्रवाल सहित सभी समाजो के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। समारोह का संचालन चंचल कुमार अग्रवाल व उमा बंसल ने किया व धन्यवाद की रस्म उपमुख्य संयोजक जगदीश भण्डारी ने अदा की।