प्रबंधन पर श्रमिक विरोधी कार्रवाई का आरोप
उदयपुर। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध सिक्योर मीटर के श्रमिकों ने मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्ट्री के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
सुबह सिक्योर मीटर के कर्मचारियों ने श्रमिक समस्याओं के समाधान और प्रबंधन द्वारा मजदूरों के खिलाफ द्वेषतापूर्वक की जा रही कार्रवाई के विरोध में कलेक्ट्री पर धरना देकर प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष हरिसिंह चारण ने बताया कि हाल ही में उदयपुर संभाग में सरकार आपके द्वार के अंतर्गत सरकार द्वारा आयोजित जन सुनवाई के दौरान संघ की तरफ से सिक्योर मीटर लिमिटेड के प्रबंधकों द्वारा श्रमिक विरोधी कार्रवाई की जानकारी दी गई थी। इस पर मुख्य सेवक वसुंधरा राजे ने पंचायती राज सेवक गुलाबचंद कटारिया से बात कर श्रमिकों की समस्याएं निपटाने को कहा था। साथ ही श्रम सचिव रजत मिश्रा को भी वस्तु स्थिति का पता कर समस्या निराकरण की बात कही लेकिन उसके बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें श्रमिकों की समस्या निपटाने की मांग की गई है।