उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज की मेजबानी में आयोजित सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की अन्तरमहाविद्यालयी टेबल-टेबल प्रतियोगिता आज ऐश्वर्या कॉलेज परिसर में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन लॉ कॉलेज, मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय व शिवगंज राजकीय महाविद्यालय के बीच खेले गये मैचों हुआ।
प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी परमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 10 टीमें एवं महिला वर्ग में 7 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सेमीफाईनल का मैच बी.एन. गल्र्स कॉलेज व गुरू नानक गल्र्स कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें बी.एन.गल्र्स कॉलेज टीम ने फाइनल में स्थान बनाया। दूसरे सेमीफाइनल में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स व राजकीय महाविद्यालय शिवगंज के मध्य हुआ जिसमें से यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स टीम फाइनल में पहुंची।
उन्होंने बताया कि इसी तरह से प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में सेमीफाइनल का मैच यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स व यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आट्र्स के मध्य हुआ जिसमें यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आट्र्स टीम फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल में बी.एन.पी.जी. कॉलेज व बी.एन.सी.पी.ई. कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें से बी.एन.पी.जी. कॉलेज टीम ने फाइनल में स्थान बनाया। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के तरफ से मनोनीत सलेक्शन कमेटी के सदस्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा व पर्यवेक्षक हेमराज चौधरी, कुलदीप सिंह झाला व डॉ. भीमराज पटेल उपस्थित थे जिनके मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. परमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दोनो वर्गों के फाइनल मैच कल 27 सितम्बर को अपरान्ह 11.00 बजे होगें एवं पुरूस्कार वितरण समारोह दोपहर 12.00 बजे होगा।