शक्तिपीठों पर उमड़े श्रद्धालु
उदयपुर। शारदीय नवरात्रा पर घटस्थापना के साथ ही गरबा पांडालों, डांडिया स्थलों पर डांडियों की खनक और गरबा की धमाल भी शुरू हो गई। सुबह देवी मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, हवन आदि के आयोजन हुए। शाम ढलते ही शहर में कई स्थानों पर गरबा महोत्सव में डांडियों की खनक गूंज उठी।
पहले दिन हालांकि गरबों की चमक थोड़ी कम रही लेकिन युवाओं में डांडियों को लेकर जोश है। पहले दिन रात को शहर के विभिन्न मोहल्ले मोचीवाड़ा, घंटाघर, जगदीश चौक, अम्बामाता, टीचर कॉलोनी, हिरणमगरी आदि कई जगह गरबा की धूम रही। कहीं डांडिया खेला गया तो कहीं पारम्परिक मंडल के बीच घट स्थापित कर हाथों से गरबा खेला गया। पहले दिन जगदीश चौक में गरबों की खासी धूम रही। यहां विदेशी मेहमानों ने भी गरबों का आनंद उठाया। रोशनी से लकदक पांडाल ख़ासा आकर्षण का केंद्र रहा।
सुबह सखी क्लब की ओर से होटल अलका में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे सजे-धजे परिधानों में महिलाओं ने डांडिया रास किया। क्लब की मुख्य संयोजक पुष्पा खमेसरा ने बताया कि अध्यक्ष मंजू बोर्दिया के नेतृत्व में क्लब की करीब 65 सदस्याओं ने डांडिया का लुत्फ उठाया।
एमजी कॉलेज में भी सुबह 10 बजे डांडिया का आयोजन किया गया। कॉलेज की छात्राएं पारम्परिक वेशभूषा में डांडिये की डीजे की धुनों पर थिरकी। 10 से 2 बजे तक चले आयोजन में कई राउंड हुए जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं। विभिन्न क्लबों द्वारा भी डांडियों का आयोजन किया जा रहा है। वाटिकाओं में होने वाले गरबा उत्सव में महिलाओं का प्रवेश निशुल्क रखा गया है जबकि पुरुषों पर 200 से 700 रुपए तक शुल्क लगाया गया है।
खूब थिरके कपल गरबा के गीतों पर
स्टार इवेन्ट एण्ड म्यूजिक आर्गेनाईजेशन एण्ड मेघना वॉक्स इवेन्ट एण्ड साउण्ड की ओर से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सांवलिया गार्डन में आयोजित किये जा रहे 9 दिवसीय गरबा एवं डांडिया रास में बड़ौदा के समन्वय ग्रुप के लाइव आर्केस्ट्रा पर शहर के युवक-युवतियां जोड़ो के रूप में गरबा के गीतों पर खूब थिरके। शुरूआत में देवाश्री गणेशा के गीत पर स्थानीय प्रतिभाओं ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। करीब दो घंटे तक बड़ौदा के आर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ आये दल ने भजनों एंव नृत्य की प्रसतुति से समां बांध दिया। अंतिम आधे घंटे में शहर की युवक-युवतियों ने पारम्परिक वेशभूषा में डांडियों के साथ गरबा रास किया। स्टार इवेन्ट के तिलकेश आमेटा ने बताया कि आयोजन में सिर्फ कपल को प्रवेश दिया जा रहा है। कपल के एन्ट्री पास भी आयोजन स्थल पर उपलब्ध करा रखे हैं।
औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा
लक्ष्मीनारायण युवा परिषद पाणून्द एवं परशुराम गरबा मण्डल रोड़ नम्बर 4, लक्ष्मीनगर, दुदाजी का देवरा पुरोहितों की मादडी के संयुक्त तत्वावधान में समस्त औदिच्य समाज का नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व आयोजित किया गया जा रहा है। परिषद के कोषाध्यक्ष नारायण हिरावत ने बताया कि गरबा आयोजन के बाद ड्रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें गुजराती वेशभूषा को बहुत सराहना दी गई। उसकी प्रथम विजेता कोमल फत्तातवत को घोषित किया गया।