Udaipur. सेवारत चिकित्सकों की हडताल के मद्देनजर रोगियों की जांच, परामर्श, उपचार व नि:शुल्क दवा वितरण हेतु जिले में अधिकृत 12 निजी चिकित्सालयों में कार्य की नियमित मॉनिटरिंग प्रतिदिन करने के लिए जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। ये नियमित रूप से चिकित्सालयों के सम्पर्क में रहकर प्रतिदिन भ्रमण कर रोगियों के उपचार, परामर्श, जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जीबीएच अमेरिकन चिकित्सालय मधुबन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन), गीताजंलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद), सरस्वती चिकित्सालय के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद), हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित चौधरी हॉस्पीटल के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), अलख नयन मंदिर चिकित्सालय दुर्गा नर्सरी रोड के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बालाजी मेटरनिटी एण्ड हास्पीटल के लिए जिला रसद अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सलूम्बर के डॉक्टर नंदू डांगी क्लिनिक के लिए उपखण्ड अधिकारी सलुम्बर, डॉक्टर पुरोहित क्लिनिक के लिए नायब तहसीलदार सलूम्बर एवं अम्बिका डॉयग्नोस्टिक सेंटर के लिए विकास अधिकारी सलूम्बर को नोडल अधिकारी बनाया है। खेरवाडा के पंचोली हॉस्पीटल के लिए उपखण्ड अधिकारी खेरवाडा तथा कोटडा सेवा मंदिर चिकित्सालय के लिए उपखण्ड अधिकारी कोटडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
udaipur news
udaipurnews