उदयपुर। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता स्थानीय पेसिफिक बिजनेस स्कूल में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता में कोटा, जयपुर, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही एवं उदयपुर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
विश्वविद्यालय के खेल-कूद प्रभारी चन्द्रेश सोनी एवं अभिनव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक भीलवाड़ा एमएलवी टेक्सटाइल व इंजीनियरिंग कॉलेज के टीएस चौधरी हैं। रेफरी प्रख्यात शतरंज खिलाड़ी पलाश शाह एवं अनीस हैं तथा चीफ आर्बिटर प्रवीण कोठारी हैं। शुभारम्भ पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के चेयरमैन नोमिनी एमएन अंसारी तथा पेसिफिक बिजनेस स्कूल की डिप्टी डायरेक्टर प्रो. महिमा बिड़ला ने किया। दूसरे दिन 8 अक्टूबर को आगे के राउन्ड के मैच खेले जाएंगे। साथ ही एकल प्रतियोगिता भी होगी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज सांयकाल 4 बजे पेसिफिक विश्वविद्यालय में होगा।