उदयपुर। दहशत के लिए फायरिंग करने और अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस अपने कब्जे में रखने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जहां रिमांड पर रखने के आदेश दिये।
भुपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि कल देहलीगेट से तीज का चौक गांछीवाड़ा निवासी अजय उर्फ अज्जू पुत्र भेरू गांछी और विजय उर्फ बब्बन पुत्र राजूलाल गांछी को देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इन दोनों आरोपियों ने शहर में दहशत फैलाने के लिए कल धानमण्डी में हवाई फायर किया था और दो दिन पूर्व धोलीबावड़ी में भी एकयुवक को जान से मारने की नियत पर फायर किया था। गुरूवार को दोनों को अदालत में पेश किया जहां 11 अक्टूबर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिये। रिमांड अवधि के दौरान हथियार कहां से खरीदा, हथियार रखने का उद्देश्य क्या है और अब तक कहां-कहां पर घटनाएं कारित की। इन सभी के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।