मेले का आज अंतिम दिन
उदयपुर। अनुपम महिला क्लब द्वारा फिल्ड क्लब में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय ईवा मेला-2014 में राज्य सहित देश के विभिन्न स्थानों से आयी महिला उद्यमियों द्वारा लगायी गई विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टॉल्स जनता को लुभा रही है।
मेले के दूसरे दिन भी हर वर्ग एवं हर उम्र की महिलाओं की भागीदारी रही। खास कर बालिकाओं एवं युवतियों की खासी भीड़ देखने को मिली। मेले में जयपुर से आयी राधिका खूटेटा द्वारा सिट्रीन नामक स्टॅाल्स पर लगायी गई रियल जेम्स स्टोन्स की ज्वैलरी ने युवतियों को खूब लुभ्भया। खूटेटा बताती है कि पहली बार इस मेले में भाग ले रही है और महिलाओं का अच्छा-खासा रेस्पोन्स मिल रहा है।
पांच सौ रूपयें से लेकर पांच हजार रूपयें तक के ब्लेर्कोनिक्स,पर्ल्सह, क्रूजी, रोज क्वार्ट्ज, मेलाकाईट, लेब्रो, डोराईट, कोरल, सफायर, एमेथेसिट नामक कोस्ट्यूम की रियल स्टोन जेम्स से बने गले का हार, कान की झुमकियां, हाथ के कड़े, माथे की रकड़ी सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद दूर से ही महिलाओं को आकर्षित कर रहे है।
क्लब अध्यक्ष पूनम लाडिया ने बताया कि जनता के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रात्रि को 8 बजे संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मेले में कम से कम तीन हजार रूपयें की खरीद पर ईनामी कूपन दिया जा रहा है। जिसके खुलने पर जनता को हाथों-हाथ इनाम भी दिया जा रहा है। सचिव प्रेमा दोशी ने बताया कि मंगलवार को मेले का अंतिम दिन है। रात्रि को मेला समाप्ति पर 20 रूपयें के रेफल टिकिट पर ईनाम निकाले जाएंगे।