उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचंद कटारिया के 70वें जन्म दिवस को पार्टी ने संकल्प दिवस के रूप में बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर विभिन्न मन्दिरों में अनुष्ठान, रक्तदान, दीप प्रज्जवलन, प्रसाद वितरण के कई कार्यक्रम हुए। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से एमबी हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा नेता तनवीरसिंह कृष्णावत के नेतृत्व में फल वितरण किया गया।
सुबह 7.30 बजे कटारिया निवास स्थान पहुंचे जहां से माछला मगरा कोलोनी विकास समिति के शिव मन्दिर में आयोजित रूद्राभिषेक में सम्मिलित हुए। कटारिया सपत्नी सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी के मन्दिर पहुंचे जहां 70 किलोग्राम मोतीचूर का लडु बनवा बावजी के भोग धराया। मुख्य पुजारी प्रकाश दशोरा ने स्वागत कर पूजा कराई। कटारिया दंपती ने पूजा कर दर्शन किये। सूरजपोल स्थित हनुमान मन्दिर पहुंचा जहां बालाजी के दर्शन कर शिव पार्क कोलोनी स्थित शिव मन्दिर में कार्यकर्ताओं ने 70 दीपक जलाये। यहां से कटारिया एमबी चिकित्सालय स्थित रक्त बैंक पहुंचे रक्ततदान व फल वितरण कार्यक्रम में हिस्साय लिया। कटारिया महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचे जहां राजकुमार चित्तौड़ा एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा अनुष्ठान में भाग लिया। यहां से मूक बधिर विद्यालय जाकर मुकबधिर बच्चों को भोजन कराया। मल्लातलाई चौराहे पर पहुंचे जहाँ डॉ. भीमराव अम्बेडकर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया। सेवा भारती चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में कटारिया समर्थक हर कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कृष्णावत ने बताया कि हॉस्पिटल के वार्ड 31, 15 बी, 15 डी, 32, 13 ए, बी व सी, आउटडोर, मेडिसिन आदि वार्डों में करीब सौ किलो से अधिक एप्पल वितरण की गई। इस दौरान डॉ. ओपी महात्मा, बृजलाल नागदा, भंवरलाल नागदा, विनोद बंसल, अक्षय जैन, बसंत वैष्णव, कमल नाहर, राजमल जैन, विजय सिंह कच्छावा, भानू प्रताप सिंह, विजय मेहता आदि मौजूद थे।