गीतांजलि में हुआ कैंसर ओलम्पियाड
उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर विभाग द्वारा आयोजित कैंसर ओलम्पियाड-2014 का आगाज़ सोमवार को नर्मदा देवी ऑडिटोरियम में इन्टर स्कूल्स के किंडरगार्टन बच्चों के बीच हेल्दी वर्सेज जंक फुड प्रतियोगिता द्वारा किया गया। इसमें सेंट एंथोनी (सेक्टर-4), सेंट एंथोनी (सेक्टर-14), डी.पी.एस., वीटी इंटरनेशनल व सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया। संचालन वीटी इन्टरनेशनल स्कूल की छात्राएं सोनाक्षी सिंह व मुस्कान सिंह ने किया।
ओलम्पियाड के पहले दिन हेल्दी वर्सेज जंक फूड प्रतियोगिता हुई जिसमें नन्हें कलाकारों ने कैंसर थीम पर आधारित डांस के माध्यम से जंक फुड पिज्ज़ा, बर्गर, ऑइली फूड, फलों आदि के अच्छे-बुरे प्रभाव व इससे होने वाले कैंसर के कारण, बचने के उपाय का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता लाना था। जंक फुड किस तरह से बुरा प्रभाव डालता है व कैंसर रोेग को बढाने में जंक फुड किस तरह सहायक होता हैं तथा हेल्दी फुड को खाने से रोगों से बचा जा सकता है इस विषय को उजागर करते हुए किंडरगार्टन के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
रेडियो ओन्कोलॉजिस्ट डॉ. शंकर वी. ने बताया कि कैंसर ओलमपियाड़ का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है।
गुटका, बीडी, सिगरेट पीने वाले लोगों को भी इस प्रतियोगिता के माध्यम से सजग रहने का संदेश दिया गया। डॉ. शंकर ने बताया कि लगभग 35 प्रकार के कैंसर जंक फूड खाने की वजह से होते है। उन्होंने बताया कि जंक फुड खाने से कैलोरिज़ बढती है जिससे कई प्रकार के रोग हो जाते है इन रोगों में कैंसर होने की भी संभावना अधिक रहती है। जंक फुड से होने वाले कैंंसर में सबसे ज्यादा प्रभवित महिलाएं होती है इनमें गर्भाशय कैंसर, पेट के कैंसर, स्तन कैंसर होने का खतरा रहता हैं। हेल्दी वर्सेज जंक फुड प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी सेक्टर- 4 स्कूल ने प्रथम स्थान, सेंट एकेडमी व डीपीएस स्कूल ने द्वितीय, सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर-14 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायकगण की भूमिका डॉ. पूजा गांधी आई.वी.एफ. कंसलटेन्ट गीतांजली हॉस्पिटल, सुमीत व भरत ने निभाई। कैंसर ओलमपियाड का ग्रांड फिनाले 18 अक्टुबर को होगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।