शहरवासियों के प्रति जताया आभार
उदयपुर। राजस्थान लघु एवं कुटीर उद्योग (राजसीको) के प्रबंध निदेशक तथा उदयपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक दिनेश एमएन का कल उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
जेल से रिहा होने के बाद पहली बार लेकसिटी पहुंचे दिनेश एमएन ने शहरवासियों के प्रति आभार जताते हुए क्रमददगारञ्ज के जरिये कहा कि जेल के दौरान शहरवासियों के प्यार ने उन्हें उत्साह दिया। उदयपुर में पोस्टिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो अवश्य वापस आऊंगा।
उन्होंने अपने विभाग राजसीको के अधीन चेतक स्थित हैंडीक्राफ्ट शोरूम का भी दौरा किया। यहां समस्याओं को सुना और समाधान खोजने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि शोरूम पर बनने वाले सामान को ऑनलाइन बेचने का प्रस्ताव भी आया है। अन्य ऑनलाइन वेबसाइट की तरह अब राजस्थान कुटीर उद्योग में तैयार वस्तुओं को भी ऑनलाइन बेचा जाएगा। दिनेश एमएन दोपहर में भीलवाड़ा रवाना हो गए।