झूमे युवा, आज भक्ति संध्या
उदयपुर। रोशनी की जगमग से लदालद नगर निगम प्रांगण में गुरूवार को नगर निगम व वेदान्ता ग्रुप हिन्दुस्तान जिंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जब इंडियन आयडल सीजन 2 की प्रतिभागी ऋतु पाठक की एक से एक शानदार प्रस्तुतियों पर हर एक झुम उठा। ऋतु ने जब फिल्म डलब धमाल के गाने जलेबी बाई को गाया तो युवा पांडाल में नाचने लग गए।
मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत सबसे पहले दिल्ली से आए अशोक डी स्टार ग्रुप ने गणेश वंदना से की। इस शानदार प्रस्तुति के बाद सा रे गा मा पा के प्रतिभागी अंजन गोहा ने ‘मोहब्बत करता है ना तु…’ जैसे गानों को गाकर युवाओं को थिरकाया। माहौल में डांस ग्रुप ने वेस्टर्न डांस पेश कर रंग जमा दिया। इसके बाद जब मंच से ऋतु पाठक आई तो उन्होंने अपने प्रसिद्ध गान ‘जलेबी बाई…’ पर युवा जोश से झुम उठे और एक और तालियों की गूंज सुनाई देनी लगी। इसके बाद ऋतु ने ‘जिया जाये ना ओ रे पिया रे…’, ‘जिंदगी तुम ही हो …’, ‘हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में…’, फिल्म हाउसफूल का ‘वाल्यूम कम कर पप्पा जाग जाएगा का…’ की प्रस्तुति दी तो युवा नाचने लगे। इसके बाद दर्शको ने एक बार फिर जलेबी गाने की मांग की तो उनकी फरमाइश पूरी की।
इसके बाद उन्होंने जब ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए…’, ‘गंदी बात…’, ‘मैंने मारी एंट्री और दिल में बजी घंटी और टन टन…’, फिल्म भाई का माल है ‘दिल मांगे मोर…’, एलबम सोंग ‘जली तो बुझी ना कमस से कोयला हो गई हम…’, ‘पलंग तोड रातें…’ जैसे शानदार गानों की प्रस्तुति दी। ऋतु की इस शानदार प्रस्तुती के बाद जब मंच पर लाफ्टर शाहरूख आए तो हर ओर से वनस मोर की आवाज गूंजने लगी। इसके बाद शाहरूख ने युवाओं को अपनी मिमिक्री का कमाल दिखाते हुए जब विभिन्न कलाकारों की आवाजों की मिमिक्री पर सभी खिलखिला पड़े। इसके बाद तो उन्होंने अपने अंदाज में कई लतीफो से जनता को गुदगुदाया। मंच पर हो रही शानदार प्रस्तुतियों के बीच जब अशोक डी स्टार ग्रुप की आइटम डांसर सोनिया ने जब आइटम डांस प्रस्तुति किया तो युवा फिर से थिरकने लग गए। मंच पर आज मानो हर रंग शहर की जनता को भा रहा था। कभी हंसी के फुव्वारे तो कभी आइटम डांस और इस माहौल के बीच जब एक बार फिर ऋतु मंच पर आई तो युवाओं ने फिर गानों के फरमाईशों की। ऋतु ने उनकी फरमाईशों को पूरा करते हुए गानों को गाया। उन्होंने फिल्म प्लेयर्स का ‘झूम झूम झूम झुमता जा…’, रेस-2 का ‘अल्ला दुहाई है फिर बेवफाई है…’, पंजाबी एलबम सोंग ‘तेरा इश्क तिलस्मि जादू…’, रिमिक्स सोग ‘आ जाने जा मेरा ये हुसन जवा…’, ‘मैं हूं मैडम मलाई, जो अब किसी के हाथ न आए…’ जैसे गानों को सुना देर रात तक समा बांधे रखा।
भक्ति संध्या आज : प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के चौथे दिन बंधुओं द्वारा भक्ति संध्या आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शर्मा बंधु मूलत: उज्जैन के रहने वाले है। शर्मा बंधुओं के ग्रुप में राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेश शर्मा व मिथिलेष शर्मा चारो सगे भाई है। अब तक शर्मा बंधु देश के अनेक महत्वपूर्ण सम्मेलनों में शामिल हो चुके है। शर्मा बंधुओं को आकाशवाणी, दूरदर्शन, संस्कार, आस्था एवं विभिन्न चैनलों पर भजन गाते सुना व देखा जा सकता है। शर्मा बंधुओं की ख्याति शिव भोला भंडारी…, जब ले शिव शंभू का नाम…, राधे रोध कहो राधे राधे…, जय महेश जटा जूट…, शिव तांडव स्रोत, चांदनी रात में जमुना… आदि भजनों को गाकर हुई है।