एल्यूमनी छात्रों ने स्कूल परिसर में लगाई 21 लाख की मार्बल प्रतिमा
udaipur. कोई चिकित्सक तो कोई इंजीनियर, कोई व्यवसायी तो कोई उद्योगपति। देश-विदेश के विभिन्न कोनों में रह रहे सेंट पॅाल्स के स्कूल 1987 के बैच ये छात्र जब आज 25 वर्ष बाद सेंट पॉल्स स्कूल परिसर में मिले तो पुरानी यादें यकायक ताजा हो गई। कुछ पुराने मित्र गले मिले तो बरबस ही खुशी के आंसू निकल पड़े। सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर के 1987 बैच के छात्रों द्वारा रजत जयंती कार्यक्रम आज सेंट पॉल्स स्कूल परिसर में प्रारम्भ में हुए।
कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि एल्यूमनी मीट के प्रथम दिन देश-विदेश से आये 90 परिवार आपस में एक-दूसरे के गले मिले और अनुभव बांटे। एल्यूमनी छात्रों ने पूर्व एंव वर्तमान शिक्षकों का अभिनंदन किया। इन छात्रों द्वारा स्कूल परिसर में रजत जयंती वर्ष की याद में 21 लाख की लागत से मार्बल का एक स्टेच्यू लगाया गया। सुबह साढ़े सात बजे आर्मी व बी. एन. कॉलेज बैण्ड के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। तत्पश्चात नये व पुराने छात्रों के बीच परिचय का दौर हुआ। कुछ एल्यूमिनी छात्रों ने विचार व्याक्तन किए तथा अनुभव बांटे। नये व पुराने छात्रों के बीच वॉलीबाल, क्रिकेट एंव रस्साकस्सी खेल के रोमांचक मैच हुए। एल्युमनी छात्रों द्वारा वर्तमान में स्कूल में अध्ययनरत सभी 2800 बच्चों को उपहार दिये गये।