वेदांता हिन्दुस्तान जिंक व रोटरी मेवाड़ के साझे में निर्माण
उदयपुर। वेदांता हिन्दुस्तान जिंक वेदान्ता के साझे में रोटरी क्लोब मेवाड़ के सहयोग से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के जनाना हॉस्पीटल में तैयार वेदान्ता-रोटरी गायनिक-नेफ्रो आईसीयू यूनिट रविवार को समारोह में जनता को समर्पित की जाएगी।
वेदांता हिन्दुसस्ताीन जिंक के कॉर्पोरेट कम्युतनिकेशन हेड पवन कौशिक ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े 10 बजे जनाना हॉस्पीटल के सेमिनार हॉल में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे। यूनिट का उद्घाटन हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी करेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिट के खुलने से अब प्रसव पश्चात होने वाली किडनी की बीमारी मे डायलिसिस की सुविधा तुरन्त मुहैया हो जाएगी। समारोह में पन्नाधाय जनाना हॉस्पीटल की चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.राजरानी शर्मा, नेफ्रोलाजी विभाग के अध्यक्ष एवं प्रो. डॉ. मुकेश बडजात्या, आरएनटी मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉ. डीपी सिंह, हिन्दुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट समन्वयक सीएसआर मेहता, पूर्व सहायक प्रांतपाल हंसराज चौधरी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल मेहता एंव सचिव चेतनप्रकाश जैन उपस्थित रहेंगे।