बी. एन. कॉलेज में विधानसभाध्यक्ष ने कहा
udaipur. राजस्थान विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि सिर्फ विश्वविद्यालय बनाने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि इससे सम्बन्धित इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी के प्रोजेक्ट भी लाने होंगे और शैक्षिक वातावरण भी उपलब्ध कराना होगा ताकि विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करे और स्वयं के व्यक्तित्व का विकास कर सके। वे विद्या प्रचारिणी सभा के तत्वानवधान में स्थापना दिवस पर भूपाल नोबल्स पीजी कॉलेज में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। अध्यंक्षता सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, राजसमंद सांसद गोपालसिंह शेखावत आदि थे। कार्यक्रम में तेजसिंह बांसी, प्रेमसिंह चुंडावत, दरियावसिंह चुंडावत, शक्तिसिंह, कृष्णेसिंह कछेर आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मासिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। सेना में उल्लेखनीय सेवाएं देने वालों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इनमें ब्रिगेडियर सवाईसिंह, कर्नल रघुवीरसिंह, कर्नल लक्ष्मणसिंह, राजेन्द्र सिंह, पर्वतसिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल एम. एस. झाला, ग्रुप कैप्टन गजेन्द्रनसिंह शक्तावत, एच.एस. राणावत, मेजर एन.एन. शक्ता वत आदि शामिल हैं।
udiapur news
udaipurnews