द यूनिवर्सल स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित
पांच सौ से अधिक बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
उदयपुर। द यूनिवर्सल स्कूल एवं किड्स प्लेनेट स्कूल का सामूहिक रूप से भारतीय लोक कला मंडल के खंचाखच भरे रंगमंच पर आयोजित वार्षिक उत्सव में 500 से अधिक बच्चों ने कन्या बचाओ, शेफ, किसान, राजनेताओं की जिन्दगी पर, जम्मू-कश्मीर में आयी तबाही में भारतीय सैनिकों के अहम योगदान भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं, स्केटिंग एंव कराटे का संगीतमय नृत्य एंव नाटिका की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को अचम्भित कर दिया।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चौहान थी जबकि विशिष्टी अतिथि राजस्थानी एवं हिन्दी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले रमेश तिवारी ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रीटा बहिन, सर्व धर्म मैत्री संघ के निदेशक फादर नॉर्बर्ट हारमन थे। बच्चों ने रंग-बिरंगी ड्रेस में ‘कहते है मुझको हवा हवाई..’, ‘घन-घन-घन-घोर छाये रे बदरवा.’, ‘हिलेगी कुर्सी डोलेगा शासन..’, ‘कंधे से मिलते है कंधे,कंधो से कदम मिलते है तो दुश्मन हिलता है..’, ‘ताल से ताल मिलाओं..’ सहित अनेक गीतों पर संगीतयम नृत्य की प्रस्तुतियंा देकर माहौल में समां बांध दिया।
स्कूल के प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंघटवाडिय़ा ने बताया कि बालिकाओं ने किरण बेदी, कल्पना चावला से प्रेरणा लेकर कन्या बचाओं का मार्मिक संदेश देकर सभी को अन्दर तक हिला दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह को संबोधित करते हुए कलाकार रमेश तिवारी ने कहा कि नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति से अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने कहा कि बच्चों टीवी देखने की पाबन्दी रहे लेकिन उन्हें अच्छे कार्यक्रमों को देखने की छूट दी जाए ताकि वे अपना ज्ञानवर्धन कर सकें। इस अवसर पर तिवारी ने अपनी राजस्थानी फिल्म के डायलॉग बोलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। श्रीमती कृष्णा चौहान, रीटा बहिन ने भी संबोधित किया। बच्चों ने कार्यक्रम की एंकरिंग कर सभी को रोमांचित कर दिया। विद्यालय की निदेशक मोना सिंघटवाडिय़ा, द यूनिर्वसल स्कूल की प्राचार्या पदमा ईमानी, किड्स प्लेनेट की प्राचार्या रीतू भटनागर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।