उदयपुर। देश में कबड्डी की मांग बढ़ती जा रही है। इस नाते बॉलीवुड भी इस खेल पर आधारित एक फीचर फिल्म देने के लिए तैयार है। सात नवंबर को रिलीज होने जा रही नयी हिंदी फिल्म ‘बदलापुर बॉयज’ का निर्माण किया है कर्म मूवीज ने।
फिल्म बदलापुर गांव के कुछ लडक़ों की कहानी पर आधारित है, जो कबड्डी के दीवाने हैं और इस खेल में नाम कमाना चाहते हैं। उनका यह जुनून न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि गांव की खातिर भी है। हालांकि, प्रमुख पात्र का सपना कुछ हटकर है, और यही बात फिल्म को आखिर तक बांधकर रखती है।
अन्नू कपूर इस फिल्म में एक कबड्डी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का हीरो निशान, ‘डेविड’ और सुभाष घई की ‘साइकिल किक’ सहित कुछ मलयालम फिल्मों में भी नाम कमा चुका है। सरान्या मोहन भी प्रमुख भूमिका में है। वे सोलह दक्षिण भारतीय फिल्मों में मेन रोल कर चुकी हैं।
सलमान खान की ‘वीर’ फिल्म की कहानी लिख कर प्रसिद्धि बटोर चुके शैलेश वर्मा की निर्देशक के रूप में यह पहली फिल्म है। वे अनेक अन्य फिल्मों व धारावाहिकों की कहानियां भी लिख चुके हैं। ‘बदलापुर बॉयज’ रिलीज होने के तुरंत बाद वे अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। शोरी शहाणे ने फिल्म में हीरो की मां का रोल किया है, जबकि पूजा गुप्ता भी इसमें दिलचस्प भूमिका कर रही हैं। पूजा इससे पहले ‘विकी डोनर’, ‘मिकी वायरस’ और ‘ओह माई गॉड’ आदि फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में अमन वर्मा, बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मजहर खान, अंकित शर्मा, विनीत और शशि चतुर्वेदी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। फिल्म में संगीत दिया है शमीर टंडन और सचिन गुप्ता ने। समीर अंजान ने गीत लिखे हैं, जिन्हें आवाज से संवारा है सुखविंदर सिंह, शान, महालक्ष्मी अयर, श्रेया घोषाल, जावेद अली और रितु पाठक जैसे गायकों ने। मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के हुनर की झलक भी फिल्म में दिखाई देगी।