भेज सकेंगे सीधे वीडियो और शिकायत भी
उदयपुर। जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस को त्वरित सूचना देने और पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिये जिला पुलिस द्वारा ने व्हाट्सअप पर हेल्प लाइन नंबर 70731-00100 की शुरूआत की है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि आज के समय मे स्मार्ट फोन/ व्हाहट्सअप के उपयोग की महत्ता के मद्देनजर पुलिस व जनता के साथ सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिये उदयपुर पुलिस ने व्हाट्सअप नंबर 70731-00100 पर हेल्पलाइन की शुरूआत की है। इन नम्बरों पर आमजन आपराधिक गतिविधियों व असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न या जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों की ब्रिकी व गैर कानूनी कार्यों तथा यातायात सम्बन्धित समस्या के समाधान व त्वरित पुलिस सहायता के लिये इन नम्बरों पर सूचना एवं फोटो भेज सकेंगे। पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Bahut acha…Udaipur police ko salam