महावीर युवा मंच संस्थान ले जाएगा एक हजार यात्रियों को
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा 24 दिसम्बर से 6 जनवरी तक स्पेशल टे्रन द्वारा दक्षिण भारत की यात्रा पर जाएंगे। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के आतिथ्य तथा संस्थान अध्यक्ष लोकेश कोठारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई तथा सुचारू व्यवस्था्ओं के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई।
यात्रा हैदराबाद, रामोजी फिल्मसिटी, मैसूर, बैंगलोर, श्रवण बेलगोला, तिरूपति बालाजी, रामेश्वरम तथा कन्या कुमारी तक जाएगी। यात्रा शुल्क थ्री टायर एसी. 25,500/- एवं नॉन एसी. 16,500/- रखा गया है। रजिस्ट्रेरशन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है। यात्रा में आने वाले यात्रियों का आरक्षण प्रथम आओ के आधार पर होगा। मुख्य आकर्षण 31 दिसम्बर का भव्य आयोजन भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरूपति बालाजी में होगा। बैठक में महामंत्री चन्द्रशेखर चित्तौडा, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चौरडिया, संजय खाब्या, पूर्व अध्यक्ष अनील नाहर, दिलीप सुराणा, श्याम नागौरी, बंसती लाल कोठीफोडा, विजय सिसोदिया, टीनू माण्डावत आदि उपस्थित थे। आभार नितिन लोढा ने जताया।