udaipur. भारतीय रेल अपने उपभोक्ताओं को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम इण्डियन रेलवे कैटेरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के माध्यम से अब मोबाइल फोन पर ई-टिकट बुकिंग की सेवा उपलब्ध करा रहा है। इंटरनेट सेवायुक्त मोबाइल फोन पर आरंभिक बुकिंग के बाद रेलवे उपभोक्ता के लिए मोबाइल पर ही रेल टिकट आरक्षित कराना अत्यंत सरल हो जाएगा। बुकिंग के बाद यात्री को पीएनआर, गाड़ी नम्बंर, यात्रा की तारीख और यात्रा श्रेणी सहित पूरे विवरण के साथ एक आरक्षण संदेश प्राप्ता होगा और यही संदेश अब पूरी तरह ई-टिकट की तरह मान्य होगा। अब यात्रियों को अपने ई-टिकट के प्रिंट आऊट साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि यात्रा के दौरान मोबाइल पर कन्फर्म रेल टिकट का संदेश ही ई-टिकट माना जाएगा और टिकट जांचकर्ता अर्थात् टी.टी. को, टिकट मांगने पर यही संदेश दिखाकर यात्रा की जा सकेगी। इस पूरी प्रक्रिया का समस्त विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर भी उपलब्ध है।
udaipur news
indian railway