उदयपुर। दिवाली की रात शहर में छह जगह लगी आग पर तुरंत काबू पा लेने से कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। अमूमन सभी जगह आग लगने का कारण पटाखे ही रहे। मादड़ी में अनाज के गोदाम में लगी आग को तुरंत फायर फाइटर द्वारा काबू पाने से बड़ी घटना से रोक दिया गया।
फायर फाइटर ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में छह जगह लगी आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। चीफ फायर ऑफिसर हरीश थानवी ने बताया कि दिवाली पर मादड़ी स्थित अनाज के गोदाम में कमरे में आग लग गई जिसमे कुछ कुर्सियां और खाली बोरियां जल गईं। समय पर सूचना मिल जाने से फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बढऩे से रोक दिया गया। बीएन कॉलेज के सामने एक मकान के पास खाली प्लॉट में, मेनारिया गेस्ट हाउस के पास खाली प्लॉट में पड़े कचरे के ढेर में, से. 11 स्थित शाही बाग़ के पास खाली पड़े प्लॉट में कचरे के ढेर में, देवाली स्थित सेवा मंदिर के पास खाली पड़े प्लॉट में, रेलवे स्टेशन के पास जवाहर नगर में रोड पर आग लगी। थानवी ने बताया कि अधिकतर जगह पटाखों के चिंगारी की वजह से कचरे के ढेरों में ही आग लगी जिनको तुरंत काबू किया गया और किसी भी बड़ी घटना को होने से रोक दिया 7
शहर भर में तैनात रहे फाइटर : थानवी ने बताया कि आग की बड़ी घटना ना हो इसको लेकर शहर में फायर अलर्ट जारी कर रखा था जिसकी वजह कही भी बड़ी घटना होने से रोक दिया गया फायर स्टेशन में मौजूद दस फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को शहर के अलग अलग हिस्सों में अम्बामाता थाना, प्रतापनगर थाना, फतहपुरा, भंडारी दर्शक मंडप, से. 4, से. 11, अशोक नगर फायर स्टेशन में फायर फाइटर सही दमकल वाहन तैनात किए थे जिन्होंने पूरी रात जाग कर शहर में किसी अनहोनी होने से बचाने के लिए अलर्ट रहे 7 फायर ऑफिसर हरीश थानवी के अलावा सहायक फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान , ओमप्रकाश कुमावत, शिवराज मीणा, पुरषोतम आदि फायरमैन तैनात रहे और रात भर शहर पर नजऱ रखे रहे।