अंजुमन के चुनाव 9 को
उदयपुर। मुस्लिम समुदाय की अंजुमन संस्था के लिए 9 नवंबर को होने वाले चुनावों में इस बार युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती जा रही है। समुदाय के उत्थान के लिये युवावर्ग विभिन्न प्रकार की योजनाएं लेकर चुनावी मैदान में उतरा है। चुनाव के लिए नामाकंन भरने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है।
अंजुमन सदर के दावेदार मोहम्मद खलील ने प्रेस वार्ता में बताया कि अंजुमन संस्था अपने समुदाय के लोगों के लिए जहां अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करेगी वहीं राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही उन योजनाओं को समुदाय के लोगों तक पंहुचाने का प्रयास करेगी जिनसे वे अब तक वंचित रहे।
उन्होंने बताया कि अंजुमन संस्था के सदस्यों की संख्या को 125 से काफी आगे तक बढ़ा कर युवाओं को आगे लाया जाएगा ताकि वे भी समुदाय के उत्थान में अपनी भूमिका निभा सकें। उन्होंने बताया कि शहर में अनेक स्थानों पर अंजुमन एंव वक्फ कमेटी की विभिन्न स्थानों पर पड़ी जमीनों को पुन: कब्जे में लेकर उनका समाजहित में उपयोग किया जाएगा तथा अंजुमन एवं वक्फ कमेटी की दुकानों का किराया बढ़ाकर आमदनी में व़ृद्धि की जाएगी।
मोहम्मद खलील ने बताया कि संस्था समाज की बेसहारा एंव विधवा महिलाओं के लिए अपने स्तर पर पेंशन योजना शुरू करेगी ताकि सरकारी पेंशन योजना के साथ-साथ इसका भी लाभ मिल सकें। सचिव पद के दावेदार रिज़वान खान ने बताया कि यह ऐसा पहला कार्य होगा जिसमें अंजुमन की ओर से समाज की वृद्ध महिलाओं के लिए वृद्धाश्रम खोला जाएगा और वहंा रहने वाली वृद्ध महिलाओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था नौजवान कमेटी की ओर से की जाएगी। मुस्मिल समुदाय के लिए ब्लड बैंक खोला जाएगा ताकि जरूरतमंदो को तुरन्त रक्त उपलब्ध कराया जा सकें। मुस्लिम समुदाय के घरेलू व आपसी विवादों को सुलझाने के लिए अंजुमन की ओर से कानून कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेवाड़ की सबसे बड़ी इस संस्था से युवाओं को वृह्द स्तर पर जोडऩे का अभियान चलाया जाएगा। अंजमुन स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवायी जाएगी। इस अवसर पर समाज के काफी युवा उपस्थित थे।