दीपावली बाजार सजावट प्रतियोगिता
उदयपुर। चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की ओर से बाजार सजावट प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में मध्य बापूबाजार व्यापार संघ अव्वल रहा। सजावट प्रतियोगिता में सभी बाजारों में सजावट को लेकर तीव्र प्रतिस्पर्धा रही है।
चेम्बर अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी ने बताया कि निर्णायक नगर निगम के आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के उपअधिक्षक राजीव जोशी एवं गीतांजली मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. जीएल डाड को विजेताओं के चयन में बहुत ही मशक्कत करनी पड़ी। बापू बाजार व्यापार मण्डल ने द्वितीय एवं न्यू उदयपुर मार्केट एसोसिएशन से. 14 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कारों के लिए बापू बाजार व्यापारी संघ, बापू बाजार बैंक तिराहा व्यापार मण्डल, बड़ा बाजार व्यापार संघ, भामाशाह मार्ग सिन्धी बाजार व्यापार मण्डल, भट्टियानी चौहट्टा दीपोत्सव समिति, सर्राफा एसोसिएशन, भड़भूजा घाटी व्यवसाय संघ, बड़ी होली व्यापार संघ, सूरजपोल व्यापार मण्डल, सेक्टर 5 एवं 6 व्यापार संघ, उदयपुर मित्र व्यवसाय समिति, महालक्ष्मी मार्केट एसोसिएशन एवं महावीर मार्केट व्यापार संघ का चयन किया गया। महामंत्री किरण चंद्र लसोड़ ने बताया कि निर्णायकगणों के साथ आयोजन समिति के संयोजक जानकीलाल मुंदड़ा, सह संयोजक हिम्मत बड़ाला एवं राजमल जैन, मुख्य सलाहकार फतहलाल जैन, संरक्षक गणेश डागलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुलसीराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिवकुमार बाफना, मंत्री अजय पोरवाल, सांस्कृतिक मंत्री सुभाष चंद्र मेहता, वरिष्ठ सदस्य कुन्दनमल सामोता, राकेश जैन एवं भंवरलाल सुहालका आदि ने सभी बाजारों का दौरा कर सहयोग किया।