मारपीट में घायल होटलकर्मी की मृत्यु
उदयपुर। शनिवार मध्यरात्रि बाद होटल पर खाना खाकर बिल नहीं चुकाने के बाद ग्राहकों द्वारा होटलकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में एक वेटर की मृत्युा हो गई। मारपीट कर युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 8 स्थित सुरफलाया के पास ग्रीन होटल में गत रात्रि 1 बजे झगड़े की गोवर्धन विलास थाने में सूचना मिली। जानकारी पर थानाधिकारी गणेशराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे वहां मारपीट की जानकारी मिली। मारपीट में होटलकर्मी रमेश पुत्र लालू गमेती निवासी धर्मतलाई गंभीर घायल हो गया जिसे चिकित्सापलय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस दौरान एएसपी हनुमान प्रसाद, डिप्टी रानू शर्मा भी पहुंच गए थे।
डिप्टी रानू शर्मा ने बताया कि रमेश पुत्र लालूराम निवासी जीवाखेड़ा ने दी रिपोर्ट में बताया कि रात 12:30 बजे दो गाडि़यों में 5 लड़के आए। वे नशे में धुत्त थे। ऑर्डर के अनुसार उन्हों ने खाना खाया। खाने के बाद जब उनके पास बिल लेकर गया तो वे गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। काउन्टर के पास रमेश पुत्र लालू गमेती ने समझाईश की तो उनमें हल्की दाढ़ी व जूते पहने एक युवक ने रमेश के पेट के निचले हिस्से पर लात मारी और अन्यय सभी ने मारपीट शुरू कर दी। होटल मालिक व रमेश के छोटे भाई सुरेश ने बीच बचाव की। मारपीट से रमेश बेहोश हो कर गिर गया। वहां अन्यस लोग आ गए तो ये पांचों वहां से भाग गए। इससे पूर्व इन्हों ने अपना नाम मोहसिन पुत्र मोहम्मद अली निवासी खांजीपीर, नताश पुत्र ओमप्रकाश जोशी निवासी हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, राहुल पुत्र नारायण भाटी निवासी भोपालपुरा, चन्द्रवीर सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह पंवार निवासी केशवनगर, लवनीत पुत्र दिनेश भाटी साईफन चौराहा के पास बताया। रमेश को 108 में एमबी चिकित्सा लय ले जाया गया जहां उसकी मृत्युा हो गई। ये पांचों लड़के दो गाडि़यों में उदयपुर की ओर भाग गए। पुलिस ने धारा 461, 302, 323, 147 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेट के निचले नाजुक हिस्से पर अंदरूनी गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना बताया है। प्रकरण में नामजद पांचों मुल्जिमान की बाद पुछताछ गिरफ्तारी की जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
Media ka pata chal gaya mujhe ki kis Haas tak bakwass he….. Dear friends don’t trust on media…….. Realy they r fake………sach toh in he para bhi nahi hota he
media ne vahi likha jo police mein lodge hua. na to apni aur se plus aur na hi minus kiya… sir..@ rahul.. agar aap sahi hain to police mein apni complain karen.. yahan karne se kuch hasil nahi hoga..