उदयपुर। विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त द्वारा विद्या निकेतन उ.मा. विद्यालय हिरण मगरी से.4 में कला पर्व आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार शाम 5 बजे हुआ। अध्यक्षता संस्था्न के अध्याक्ष तेजसिंह छाजेड़, मुख्य अतिथि विधायक फूलसिंह मीणा, विशिष्ट अतिथि महापौर रजनी डांगी एवं मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सिंह राव थे।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों द्वारा अन्याक्षरी, कविता पाठ, समूह लोक नृत्य, सुगम संगीत, एकांकी एवं विचार प्रकटीकरण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रान्तस्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए कुल 254 प्रतिभागी भैया/बहिन भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य भंवरलाल शर्मा के अनुसार कार्यक्रम का समापन 5 नवम्बर को होगा।