udaipur. पशुओं को भी सर्दी के तेवरों के कारण धूप सुहाने लगी है। खुला मैदान मिलने से कुलांचे भरते हिरणों को देखकर पर्यटक खासतौर से बच्चों में काफी प्रसन्नता है। सज्जनगढ स्थित बायोलोजिकल पार्क से गुलाबबाग जंतुआलय में स्थानांतरित हिरणों को धूप सेकते देखकर पर्यटक उल्लासित देखे जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में पैंथर ने हिरणों का शिकार कर लिया था। उसके बाद से हिरणों व काले हिरण को गुलाबबाग जंतुआलय में स्थानांतरित कर दिया गया था।
udaipurnews